पूरे विश्व में हो वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान - Choptapress.com

पूरे विश्व में हो वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान

barhamkumaris
Spread the love

Chopta Press, Sirsa Haryana

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान पूरे विश्व में वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना पर काम कर रही ब्रह्माकुमारी पूनम

अलविदा तनाव विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान पूरे विश्व में वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना पर काम कर रही है। संस्थान की कार्यविधि का मुख्य आध्यार यही  है कि हम सब एक विश्व पिता परमपिता परमात्मा के ब‘चे आपस में भाई-भाई है।

धर्म चाहे हरेक के भिन्न-भिन्न है परन्तु हम सबकी एक भावना वसुधैव कुटुम्बकम् की है। अलविदा तनाव विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी पूनम नौ दिवसीय अलविदा तनाव शिविर के सातवें सत्र मे सभा को सम्बोधित करते हुए कही।

इस सत्र के दौरान उन्होंने संस्थान से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का जवाब दिया और कहा कि संस्थान की मुख्य शिक्षा यही है कि घर गृहस्थ में रहते हुए आत्मिक गुणों को जीवन में उतारें,  किसी को गृहस्थ नहीं छोडऩा अपितु दुर्गुणों को छोड़ सदगुणों को धारण करना है। अपनी जीवनशैली को सकारात्मक बनाकर सुखमय समाज का निर्माण करना है।

इस चर्चा मेंं उन्होंने संस्थान के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा की जीवनी पर भी प्रकाश डाला। इसके पश्चात उन्होंने स्प्री‘युअल मंत्र देते हुए कहा कि इस अभ्यास को मन में दोहराते रहें कि :- मैं भगवान का हूं, भाग्यवान हूँ, मुझ जैसा भाग्यवान इस सृष्टि पर कोई और नही, इससे हमारा मन सदैव आनन्दित रहेगा ।

सत्र के अन्त में चैतन्य दैवी-देवताओं  की मनमोहक झलकियों  तथा गुलाबाशी के द्वारा सभी का अलौकिक जन्मोत्सव मनाया गया, इस दृश्य नें माहौल को आनन्दमय कर दिया।

 

कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर स्कूलों में होगी प्रश्रोंत्तरी प्रतियोगिता 

 

पटाखा जलाना बैन, स्टोर व बेचने पर भी रहेगी पाबंदी

 

HARYANA:- रेल सेवाएं रद्द रहेगी: हरियाणा में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगी, दिल्ली हिसार व रेवाड़ी के बीच ये ट्रेन रद मानसून की फिर से हुई जबरदस्त वापसी

 

 

HARYANA:- रेल सेवाएं रद्द रहेगी: हरियाणा में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगी, दिल्ली हिसार व रेवाड़ी के बीच ये ट्रेन रद मानसून की फिर से हुई जबरदस्त वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *