बाहरवीं कक्षा के छात्र ने गर्लफ्रेंड घर के सामने फांसी लगाकर दे दी जान
युवती ने भी खाया जहर, अंतिम संस्कार पर अड़ीं महिलाएं
घटना उदयपुर के फलासिया क्षेत्र की है। जहां एक युवक ने गर्लफ्रेंड के घर के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद जैसे ही युवती को इस बारे में पता चला।
युवती ने घर पर जहर निगल लिया। इससे युवती को गंभीर हालत में उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना उदयपुर के फलासिया क्षेत्र की है। पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयान पर लड़की के घरवालों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक नंदलाल बारहवीं कक्षा का छात्र था। उसकी प्रेमिका प्रथम ईयर की छात्रा है। दोनों झाड़ोल के राजकीय स्कूल में साथ पढ़ते थे। इस दौरान दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था।
पड़ोसी गांव के होने की वजह से एक-दूसरे को जानते हैं।
बताया जा रहा है कि नंदलाल घर से निकला था।
रात तक नहीं लौटा तो परिवार ने आस-पास में उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। गुरुवार दोपहर 2 बजे पता चला कि नंदलाल ने शिशवी गांव के कोल्यारी से पानरवा जाने वाले रास्ते पर पेड़ पर बेल्ट का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। कर लिया।
अंतिम संस्कार पर अड़ीं महिलाएं