BIKANER: महिला ने दो बेटी व एक बेटे के साथ टैंक में कूदकर की आत्महत्या, घर पर पति पत्नी के बीच आपस में किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा
पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद महिला के अपनी दो बेटियां व एक मासूम बेटे के साथ टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना राजस्थान में बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र के स्वरूपसर गांव की है।
घटना के समय घर के सभी सदस्य खेत में काम करने गए हुए थे। खेत से जब शाम को लौटे तो हादसे का पता चला।
इस घटना में गोपीराम की पत्नी 32 साल की नैनी देवी उसकी सात साल की बेटी पूजा व पांच साल की उर्मिला और एक साल का मासूम बेटा भावेश की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि चारों के शव पानी के नीचे कीचड़ में फंसे गये थे। बारिश से गोपीराम के खेत मे बने टैंक में बरसाती पानी से भरा हुआ था।
शवों को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। जब सभी को बाहर निकाला गया मौत हो चुकी थी।
पांचू एसएचओ मनोज कुमार यादव ने बताया कि स्वरूपसर गांव की रोही में गोपीराम अपनी पत्नी नैनी देवी व बच्चों के साथ खेत में ढाणी बनाकर रहता है।
परिवार में आपस में अनबन चल रही थी। सभी लोग खेत में गये हुए थे। पीछे से नैनी देवी अपने दो बेटी और एक बेटे के साथ पानी के टैंक में कूद कर आत्महत्या कर ली।