पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर 17 माह बाद हुआ सबसे बड़ा खुलासा
इस वजह से गोलियों से भूना गया था पंजाबी गायक मूसेवाला
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्यों की गई। इस बात का 17 माह बाद सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा के गांव जवाहरके में अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी।
मूसेवाला हत्याकांड में 17 महीन बीत जाने के बाद सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। इसका खुलासा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन ने कर दिया है। लॉरेंस के भानजे सचिन ने मूसेवाला की हत्याकांड के कारण और मौत की तिथि तय होने के समय का भी खुलासा कर दिया है।
लॉरेंस के भानजे सचिन के अनुसार 2021 में कबड्डी कप हुआ था। यह ही मूसेवाला की हत्या का कारण बना। यह आयोजन बंबीहा गैंग ने किया था। इसी के बाद ही हत्या की साजिश रची गई। सचिन ने कहा कि वह इस दौरान जेल में था मगर उसे पता चल गया था कि मूसेवाला की हत्या होगी।
बंबीहा गैंग ने आयोजित करवाया था कबड्डी कप
अजरबैजान से इंडिया लेकर आने के बाद सचिन को मानसा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी। सचिन थापन ने बताया कि वह अगस्त 2021 में लॉरेंस बिश्नोई के साथ राजस्थान की अजमेर जेल में बंद था। उस दौरान पंजाब में कबड्डी कप आयोजित किया गया। यह कबड्डी कप बंबीहा गैंग करवा रहा था।
विवाद इस बात पर हुआ
लॉरेंस बिश्रोई ने मूसेवाला को फोन किया। फोन पर कहा था कि वह इस कबड्डी कप में न जाएं। लॉरेंस के मना करने के बाद भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला वहां चला गया। इसके बाद में लॉरेंस बिश्रोई ने मूसेवाला को फोन पर पूछा कि उसके मना करने के बाद भी वहां क्यों गया? पुलिस सूत्रों के अनुसार सचिन थापन ने बताया कि लॉरेंस ने मूसेवाला को गालियां दीं, पंजाबी गायक मूसेवाला ने भी लॉरेंस को उसी अंदाज में जवाब दिया।
वर्ष 2022 में हुई थी गायक की हत्या
आपको बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा के गांव जवाहरके में अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या की गई थी। इसके बाद तो हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी।
पुलिस ने इस केस में 30 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ केस किया था। मानसा के एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि मामला अभी जांच का विषय हैं। इसके बारे में अभी कुछ भी कहना मुनासिब नहीं होगा।
http://इस नस्ल की गाय पालकर बने करोड़पति
महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह गोपाल कांडा होंगे मुख्य अतिथि