दुखद समाचार :- मशहूर कलाकार ख्याली सहारण हुये सड़क हादसे में घायल - Choptapress.com

दुखद समाचार :- मशहूर कलाकार ख्याली सहारण हुये सड़क हादसे में घायल

kyali saharan
Spread the love

कलाकार ख्याली सहारण: कलाकार ख्याली सहारण (रूपनाथ) का जयपुर जाते वक्त सडक़ हादसे घायल
जयपुर अस्पताल में करवाया भर्ती

 

 

kyali saharan
kyali saharan

कलाकार ख्याली सहारण (रूपनाथ) का सडक़ हादसे में रविवार को घायल हो गये। हादसा जयपुर जाते समय
सीकर बाईपास के पास हुआ।

इससे कलाकार ख्याली सहारण के गंभीर चोट लगी है। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जयपुर के अपस्ताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि उनकी हालत खतरे से बहार बताई जा रही है।

इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल

कलाकार ख्याली सहारण को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वही उनके चाहने वाले परमेश्वर से यही प्रार्थना है कि उन्हें जल्द स्वस्थ करें कामना कर रहे हैं।

स्कूल छात्र की मौत

वहीं जयपुर में रविवार को हादसे में एक स्कूल छात्र की मौत हो गई। वह दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक पर सेंट्रल पार्क में स्कूटी पर जाथा। इसी दौरान पीछे से लोडिंग ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट थाना पुलिस (वेस्ट) ने अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लोडिंग ई-रिक्शा व ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। एसआई राजेन्द्र ने बताया कि इस सडक़ हादसे में 17 दिवांश शर्मा निवासी अंहिसा मार्ग डीसीएम की मौत हो गई। वह निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था।

 

 

JJP:- 25 सितंबर को सीकर में जेजेपी की रैली होगी ऐतिहासिक, अनिल कासनिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *