CHOPTAPRESS.COM NEW DELHI : – गदर 2 की जबरदस्त एडवांस बुकिंग से हिल गया पूरा बॉलीवुड, प्रथम सप्ताह ही थियेटर हाउसफुल
22 साल बाद फिर मचेगी गदर की धूम
गदर 2 फिल्म के माध्यम से तारा यानि सन्नी देयोल और सकीना यानि अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर से थियेटर में धूम मचाने के लिए तैयार है। बता दें कि इस फिल्म का जैसे ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसके बाद फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दिया है,
इस फिल्म में ज्यादातर तो पुराने स्टारकास्ट है लेकिन कई नए चेहरे भी इस बार गदर 2 में नजर आने वाले हैं। यानि अभी तो देखने वाली बात ये हैं कि फिल्म 11 अगस्त को दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरती है या फिर नहीं।
प्रथम सप्ताह ही थियेटर हाउसफुल
दोनों की प्रेम कहानी को एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए फैंस में उत्साह है। देश में हर जगह फिल्म थियेटर के अंदर फिल्म के मेकर्स ने एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है। इस एडवांस बुकिंग के प्रथम दिन इस फिल्म को बहुत बड़ा रिस्पांस मिला है कि प्रथम सप्ताह ही थियेटर हाउसफुल हो गया है।
गदर 2 फिल्म के निदेशक अनिल शर्मा ने फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की हर जगह से अपडेट लिया जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है। ये भी बताया कि जयपुर का राजमंदिर सारे सप्ताह के लिए बुकिंग हो चुकी है। जबकि आईनॉक्स, पीवीआर और बाकी मल्टीप्लेक्स में बुकिंग शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग को देखते अनिल शर्मा ने कहा कि यह फिल्म रिकार्ड तोड़ देगी।
Milk Update : गर्मी में होती है दूध की आवक