DERA SACHA SAUDA SIRSA करना चाहता है गौ सेवा भेजा प्रस्ताव - Choptapress.com

DERA SACHA SAUDA SIRSA करना चाहता है गौ सेवा भेजा प्रस्ताव

GURMEET RAM RAHIM
Spread the love

DERA SACHA SAUDA SIRSA करना चाहता है गौ सेवा करना, हरियाणा सरकार को DERA SACHA SAUDA SIRSA  के द्वारा भेजा गया प्रस्ताव

 

http://डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इंसां ने पावन महापरोपकार दिवस पर लिखा पत्र

डेरा सच्चा सौदा पहले से भी चल है अनेक मानवता भलाई के कार्य कर रहा है

प्रदेश की सडक़ों पर अनेक जगह पर बेसहारा पशुओं को देखा जा रहा है। इससे अनेक बार दुघर्टना घटित होती है। अब बेसहारा पशुओं को लेकर डेरा सच्चा सौदा सिरसा आगे आया है।

DERA SACHA SAUDA SIRSA

DERA SACHA SAUDA SIRSAडेरा सच्चा सौदा द्वारा पहले भी मानवता भलाई के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में हरियाणा सरकार को डेरा सच्चा सौदा सिरसा के द्वारा एक प्रस्ताव भी भेजा गया है, जिसमें आश्रम की ओर से प्रदेश को लावारिस पशु मुक्त बनाने में राज्य गौ सेवा आयोग को सहयोग देने की पेशकश की गई है।

आपको बता दें कि डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम अभी जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। जेल से एक माह पहले उन्हें पैरोल मिली थी।
डेरा सच्चा सौदा द्वारा बेसहारा पशुओं को लेकर सहयोग करने के इस प्रस्ताव का खुलासा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मीटिंग में हुआ है।

मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में हरियाणा को लावारिस पशु मुक्त करने के लिए गौ सेवा आयोग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

इस बैठक के दौरान बताया गया कि सिरसा के डेरा सच्चा सौदा ने हरियाणा को लावारिस पशु मुक्त बनाने में राज्य गौ सेवा आयोग को सहयोग देने की पेशकश की गई है।

 

DERA SACHA SAUDA SIRSA
DERA SACHA SAUDA SIRSA

 

हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है। सीएम मनोहर लाल ने बैठक के दौरान ये भी कहा कि पंचायती जमीन पर गोशाला चलाने की इच्छुक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ समझौता करें।

इसके अलावा अतिरिक्त गौवंश रखने की पेशकश करने वाली गोशालाओं को विशेष ग्रांट दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि पशुपालन विभाग नियमानुसार राज्य के सौ फीसद पशुधन का टैगिंग करवाना सुनिश्चित करें ताकि अन्य राज्यों के पशुओं की पहचान हो सके।

 

DERA SACHA SAUDA SIRSA

सिरसा समेत इन जिलों में चलेगा अभियान

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान बताया गया कि केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा कि सभी राज्यों को दिशा निर्देश दें कि पशुओं की टैगिंग करवाएं।

प्रथम चरण में सिरसा, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, भिवानी और पानीपत जिलों को लावारिस पशु मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद राज्य के अन्य जिलों में अभियान शुरू किया जाएगा।

 

 

डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इंसां ने पावन महापरोपकार दिवस पर लिखा पत्र

 

कैथल में इनेलो की रैली में एक बार फिर विपक्षी दल एक मंच पर

 

 

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीकर रैली को लेकर किया बड़ा दावा

 

उदयपुर के द लीला होटल में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा व सांसद राघव चड्ढा की होगी शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *