महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में निकाली भव्य शोभायात्रा - Choptapress.com

महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में निकाली भव्य शोभायात्रा

MAHARAJA AGARSAIN JAYNTI
Spread the love

हरियाणा में अग्रवाल सभा सिरसा ने महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में निकाली भव्य शोभायात्रा

400 महिलाओं ने लिया शोभा यात्रा में भाग, अनेक स्थानों पर हुआ स्वागत

हरियाणा के सिरसा में शनिवार को अग्रवाल सभा सिरसा की ओर से महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि ओडिसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने शिरकत की। उनके साथ गोबिंद कांडा व जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता भी मौजूद थे।

इससे पहले सर्वप्रथम प्रो. गणेशीलाल ने महाराजा अग्रसेन पार्क में अग्रसैन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व कुलदेवी महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की। इसके बाद शोभायात्रा की शुरूआत की।

ओडिसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि महाराजा अग्रसैन को श्रीराम का वंशज माना जाता है। महाराजा अग्रसैन सभी लोगों को साथ लेकर चलते थे। उनके राज में सभी वर्गों के लोग एक समान थे। किसी से किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं था। आज भी समाज में इस प्रथा की आवश्यकता है।

इस दौरान गोविंद कांडा ने कहा कि महाराजा अग्रसैन सभी जातियों और पिछड़े समुदायों को एक साथ लेकर चले। उन्होंने अपने राज्य में किसी को भी गरीब नहीं रहने दिया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल सभा बहुत बढिय़ा काम कर रही है और इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में एकता का समावेश होगा।

महासचिव अंजनी कनोडिया ने शोभा यात्रा में शामिल होने वाले समाज के लोगों का दिल से आभार किया और समाज की जागृति हेते इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी किए जाते रहेंगे।

सांसद सुनीता दुग्गल ने भी शोभा यात्रा में की शिरकत:

प्रधान गौरव गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल सभा की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें अग्र समाज की 400 से अधिक महिलाओं के साथ सैकड़ों पुरुषों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। शोभायात्रा में महिलाओं का जोश व उत्साह देखते ही बनता था। सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने भी शोभा यात्रा में परशुराम चौक से शिरकत की और दो बाजारों में महिलाओं के साथ कदमताल करते हुए प्रोत्साहित किया। सांसद ने कहा कि शोभा यात्रा में महिलाओं की भागीदारी ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए हैं। महिलाओं में गजब का उत्साह है। शोभा यात्रा का समापन चिड़ावा वाली धर्मशाला में हुआ। सरिता कांडा व रूची सिंगला ने अग्रवाल सभा महिला विंग की पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण करने वाली महिलाओं को चांदी का खजाना भेंट किया।

सभी झांकियों ने मोहा मन:

गौरव गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न झांकियां भी प्रस्तुत की गई। इन झांकियों में सर्वप्रथम चार घोड़ों के रथ पर महाराजा अग्रसेन की झांकी, गणेश जी महाराज की, श्याम बाबा, शिव शंकर भगवान, बाहुबली हनुमान, राधा-कृष्ण की झांकी शामिल रही। कलाकारों ने झांकियों में अपनी प्रतिभा से साक्षात देवलोक के दर्शन करवा दिए। शहरवासियों ने अनेक स्थानों पर झांकियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

नफीरी कलाकारों व बैंड पार्टी ने शोभा यात्रा को लगाए चार चांद:

उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान दो बैंड, मिल्ट्री बैंड, ढोल पार्टी व भिवानी से आए नफीरी कलाकारों ने अपनी कलाकारी का अद्भुत नमूना पेश कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। अंबेडकर चौक से शुरू की गई शोभा यात्रा के समापन तक बैंड पार्टी ने अपनी मधुर धुनों से श्रद्धालुओं को रिझाए रखा।

 

 

http://टाटा मोटर्स शोरूम पर नई नेक्सन की हुई शानदार लांचिंग

 

टाटा मोटर्स शोरूम पर नई नेक्सन की हुई शानदार लांचिंग

 

नहरों की बंदी से किसान परेशान

 

श्री श्याम बाबा के धर्मजीवन पर आधारित सजीव मंचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *