एसबीआई में निकली है बंपर नौकरी, आवेदन प्रक्रिया आज से हुई शुरू
जानिए कैसे करें आवेदन, कब है आवेदन करने की अंतिम तिथि
बैंकिंग में नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई में बंपर नौकरी निकली है। इसके लिए स्नातक पास आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए एसबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से एसबीआई में निकली भर्ती के लिए पूरी हो चुकी है। इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 है। इसके लिए
लिखित परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2023 माह में होगी।
यह आयु सीमा जरूरी
आपको बता दें कि एसबीआई में निकली भर्ती के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु 20 साल से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आपको बता दें कि इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 100 हैं। परीक्षा का समय 60 मिनट है।
जनरल इंग्लिश की परीक्षा को छोडक़र, लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सेट किए जाएंगे।
आपको बता दें कि परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा के साथ साथ असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उडय़िा में होगी। वहीं परीक्षा पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में भी परीक्षा होगी।
CHANDERYAN-3:- चांद के बाद अब सूरज को नमस्कार करने निकला आदित्य L-1