सिरसा। क्रीड़ा भारती सिरसा की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर आर्य समाज मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामकिशन खोथ ने की। उन्होंने बताया कि आगामी 21 जून को मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिलेभर में 20 स्थानों पर क्रीड़ा भारती की ओर से योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन स्थानों पर जिले के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग की गतिविधियां करवाई जाएंगी। शहर के रेलवे पार्क में नरेंद्र योगी द्वारा योग करवाया जाएगा। महात्मा बुद्ध योग संस्थान द्वारा रेलवे पार्क में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को एक योगा किट दी जाएगी, जिसमें योग से संबंधित सामान होगा। इसके साथ-साथ योग कार्यक्रम में भाग लेेने वाले प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट दी जाएगी। इस मौके पर राजेंद्र कड़वासरा, महासचिव रणबीर सिंह बांगड़वा, प्रवीण राठौड़, कुलदीप सिंह, विजय सोनी, हरजीराम, कुलदीप सुथार, पुषिता बांगड़वा, इंद्रजीत, नरसी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। अंत में नरेंद्र योगी ने सभी का आभार व्यक्त किया और आमजन से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।