इनेलो की कैथल रैली में सबकी नजर, नीतीश, फारुख, शरद, उद्धव सहित 22 बड़े नेताओं के आने की उम्मीद
पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर आज इनेलो सम्मान दिवस के रूप में मना रही
http://देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल
हरियाणा के कैथल में पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर आज सोमवार को इनेलो सम्मान दिवस मना रही है। अनाज मंडी में सम्मान समारोह की रैली में लोग पहुंचने लगे हैं।
रैली में आने वाले लोगों के लिए हजारों की संख्या में कुर्सियां लगाई हैं। रैली स्थल के पास ही एक हेलीपैड बनाया गया है, ताकि दूसरे राज्यों से आने वाले विभिन्न दलों के नेताओं के हेलिकॉप्टर को रैली स्थल के पास ही उतारा जा सके।
राज्य स्तरीय रैली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला कैथल के रेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। उनका कैथल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. रैली को सफल बनाने के लिए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने पूरी ताकत लगाई हुई है।
बनाए गये हैं पंडाल
इनेलो की अनाज मंडी में होने वाली रैली में 3 पंडाल बनाए गए हैं। इनमें से एक मुख्य पंडाल हैं। इसमें देश व प्रदेश से पहुंचे राष्ट्रीय स्तर के नेता आएंगे। इसी के साथ एक पंडाल लोगों के बैठने के लिए बनाया गया है। एक पंडाल वीआईपी गैलरी के लिए बनाया गया है।
बता दें कि वर्ष 1987 में ताऊ देवीलाल की अगुवाई में कांग्रेस के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुट हुए थे। कैथल में इनेलो की रैली में एक बार फिर विपक्षी दल एक मंच पर नजर आने की उम्मीद है।
इस रैली में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, अकाली दल के नेता सुखबीर बादल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अबदुला, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व पीएम एचडी देवोगोड़ा सहित 22 बड़े नेताओं के आने की उम्मीद है।
कांग्रेस पार्टी के नेताओं के पहुंचने पर संशय बरकरार है। इंडिया गठबंधन के बिग शो पर सभी दलों की भी नजरें टिकी हैं। इस बार यह एकजुटता भाजपा के खिलाफ होगी।
इनेलो की राज्य स्तरीय रैली को लेकर सोमवार को दिनभर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। यातायात पुलिस ने 16 नाके लगाए हैं। इस दौरान अंबाला रोड पर डीपीएस स्कूल और जींद रोड पर तितरम मोड़ से शहर में भारी गडिय़ों का प्रवेश बंद रहेगा।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीकर रैली को लेकर किया बड़ा दावा
उदयपुर के द लीला होटल में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा व सांसद राघव चड्ढा की होगी शादी
देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल