SIRSA RAILLY में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की भीड़ रही सबसे ज्यादा
भाजपा एक के बाद एक बड़ी रैली का आयोजन कर रही है। पार्टी 9 साल केंद्र सरकार के पूरे होने पर रैली आयोजित की जा रही है। पिछले दिनों सिरसा में गृह मंत्री अमित शाह रैली में संबोधित किया। इस रैली में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की भीड़ सबसे अधिक रही। जिसके दिल्ली दरबार तक चर्चा है।
अब भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे गये हैं। वह हरियाणा और राजस्थान दो बड़ी रैलियां करने जा रहे हैं। इसमे वह शक्ति प्रदर्शन करेंगे। यही नहीं मंत्रिमंडल विस्तार होने पर बिश्रोई ने बेटे भव्य बिश्नोई को मंत्री बनाने की इच्छा जाहिर की है।
कुलदीप बिश्रोई ने ये भी कहा कि भाजपा में केंद्र और प्रदेश में बिश्नोई समाज को कोई बड़ा ओहदा नहीं दिया गया है। बिश्रोई समाज का क्षेत्र में दबदबा है। हरियाणा में ही नहीं, राजस्थान में 37 विधानसभा और 7 लोकसभा सीटों पर बिश्नोई समाज प्रतिनिधित्व करता है। अगर भव्य को मंत्री पद मिलता है तो इससे बिश्नोई समाज को खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।