हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने ऐलनाबाद हलका के जोगीवाला में सुनी जनसमस्याएं
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा ऐलनाबाद हलका के गांवों में नहीं रहेगी विकास कार्य की कमी
पंचायत मंत्री देवेंंद्र बबली ने ऐलनाबाद हलका के गांव जोगीवाला में वीरवार को जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी। उनके साथ समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल भी मौजूद रहे।
गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गांव में गली, खालों व अन्य डिमांड रखी। पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने जल्द ही रखी गई डिमांड पूरी करने का आश्वासन दिया।
http://बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी सरकार
नहीं रहेगी विकास की कोई कमी
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि ऐलनाबाद हलका के किसी भी गांव में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। पहले भी गांव गांव में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
इन गांवों में भी होगा जनसंवाद कार्यक्रम
पंचायत मंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत वीरवार को जोगीवाला के बाद कागदाना, नाथूसरी कलां, तरकांवाली, रंधावा, ढूकड़ा व जमाल में जनसमस्याएं सुनेेंगे। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों की पहले से भीड़ लगी हुई है।
बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी सरकार
दिल्ली में खोली जाएगी प्राइवेट शराब की दुकानें
परिणीति चोपड़ा और राघव की शादी में CM अरविंद व CM मान भगड़ा पर नाचे