ऐसा फोन मैसेज आए तो रहे सावधान, बिजली कनेक्शन काटने के फर्जी संदेश आए रहे उपभोक्ता
आजकल साइबर क्राइम करने वाले नये नये तरीके अपना रहे हैं। हरियाणा में साइबर ठगों ने ऐसा तरीका अपना है। इसके लिए मोबाइल फोन पर बिजली कनेक्शन कटने के बिजली उपभोक्ताओं के पास फर्जी मैसेज आ रहे हैं। यही नहीं ऐसे मैसेज को जैसे ही उपभाोक्ता क्लिक करता है उसके बैंक खाता से रुपये निकल रहे हैं।
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि बिजली उपभोक्ता जो कनेक्शन कटने के मैसेज आ रहे हैं, उनसे सर्तक रहे। उनके पास आने वाले मैसेज “बिजली बिल जमा करें, अन्यथा कुछ घंटों में आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा” से सतर्क रहें। ऐसे मैसेज को लिंक को क्लिक न करें। ऐसे मैसेज से सावधान रहे।
ये लिखा होता है मैसेज में
बिजली मंत्री ने कहा कि जो उपभोक्ताओं के पास मैसेज भेजा जाता है। उस मैसेज में लिखा होता है कि “आपका बिजली का बिल बकाया है। इसी को लेकर आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। वहीं बाकायदा कनेक्शन काटने का समय भी बताया जाता है कि आज रात्रि के समय कनेक्शन कटेगा। बाद में एक नंबर भेजकर उस पर बात करने की सलाह दी जाती है। इसके बाद जैसे ही कई उपभोक्ता मैसेज में दिए गए नंबर पर फोन करके पूछते हैं कि ऐसा क्यों होगा तो बात करने पर ठगी का पता चलता है।
यह शेयर न करें
बिजली मंत्री ने बताया कि अपना वन टाइम पासवर्ड, बैंक, कार्ड डिटेल, वन टाइम पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें। बिजली निगम द्वारा बिल ईमेल पर और रजिस्टर्ड फोन पर मैसेज भेजा जाता है।