राजस्थान की स्पेशल मिट्टी से तैयार कर रहा है लालाराम गणेश की मुर्ति
हरियाणा के सिरसा में पीढ़ी दर पीढ़ी तैयार कर रहे हैं गणेश की मुर्ति
राजस्थान के बीकानेर की स्पेशल मिट्टी से हरियाणा के सिरसा में गणेश की मुर्ति तैयार करने में लालाराम लगे हुए हैं। राजस्थान के पाली निवासी लालाराम सिरसा के बरनाला रोड पर पिछले 15 सालों से मुर्ति तैयार कर रहे हैं। हालांकि मुर्ति बनाने का कार्य पीढ़ी दर पीढ़ी करते आ रहे हैं।
4 इंच से 20 फीट की बनाते हैं गणेश की मुर्ति
लालाराम ने बताया कि खडिया मिट्टी बीकानेर से 40 हजार रुपये ट्राला मंगवाते हैं। इसके बाद यहां पर चार इंच से लेकर 20 फुट तक गणेश जी की मुर्ति हाथों से तैयार करते हैं।
इन मुर्तियों के लिए स्पेशल रंग भी जयपुर से मंगवाते हैं। उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्दशी पर गणेश की बनी मुर्तियों की डिमांड काफी बढ़ जाती है।
वैसे भी गणेश की मुर्ति लोग खरीदते रहते हैं। इससे परिवार को घर पर ही अच्छा रोजगार मिल रहा है। वही कई लोग बेचने के लिए भी मुर्ति लेकर जाते रहते हैं।
आपको बता दें कि इसी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है, जिसे गणेश चतुर्दशी या विनायक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और ओडिशा सहित अलग अलग राज्य भगवान गणेश की जयंती बड़ा उत्साह के साथ मनाते हैं।
इसका समापन 28 सितंबर 2023 को होग। ऐसे में 28 सितंबर 2023 को गणेश विसर्जन होगा।
INDIA :- देशभर में छा गई सिरसा के गांव घोड़ावाली की बेटी कोमल वर्मा
Health :- जाने गुणकारी अखरोट के छिलके के बारे में, लोग फेंक देते हैं अखरोट के खोल को कचरे में,