हरियाणा: डबवाली में जनस्वास्थ्य विभाग के एसटीपी व लघुसचिवालय की दीवारों पर लिखे मिले देश विरोधी नारे
सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस
हरियाणा में डबवाली के अंदर देश विरोधी नारे लिख गये हैं। जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि डबवाली में चौटाला रोड पर स्थित लघु सचिवालय तथा जनस्वास्थ्य विभाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) पर 8 बार देश विरोधी नारे लिखे हुए मिले हैं। सूचना पाकर डीएसपी राजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार ओमवीर, शहर थाना प्रभारी एसआइ शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।
पंजाब से मिल इनपुट
बताया जाता है कि देश विरोध नारे लिखे गये हैं। इन नारे लिखे होने का इनपुट पंजाब से मिला था। इसके बाद हरियाणा पुलिस सचेत हो गई है। ये भी बताया जा रहा है कि डबवाली में देश विरोधी नारे लिखे होने संबंधी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस चौटाला रोड पर लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है।
पंजाबी और अंग्रेजी लिखेे नारे
चौटाला रोड पर लघुसचिवालय व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की दीवार पर 8 बार आपत्तिजनक नारे लिखे मिले हैं। यह नारे अंग्रेजी में लिखे गए हैं। लघु सचिवालय की दीवार पर दो बार लिखे, इसमें देश विरोधी बातें कही गई हैं। वहीं, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बाहर तथा भीतर 6 बार नारे लिखे गये हैं। दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। सभी जगहों पर काले रंग के स्प्रे से छापे लगाए गए हैं।
INDIAN RAILWAY : आरपीएफ के जवान ने चलाई गोलियां, एएसआई सहित चार की मौत