सिपाही के जुड़वा बेटे बने अधिकारी, एक बना एसडीएम तो दूसरा बना नायब तहसीलदार
जानिए दोनों भाईयों की कामयाबी का राज
फिरोजाबाद में जसराना क्षेत्र के सिंहपुर में रहने वाले दोनों भाइयों ने जब प्रथम बार यूपीपीसीएस की परीक्षा दी तो सेलेक्शन नहीं हुआ। इसके बाद फिर से परीक्षा दी तो दोनों का सेलेक्शन हो गया।
खास बात ये है कि दोनों भाई रोहित और मोहित ने साथ में पढ़ाई की। शिक्षा से लेकर परीक्षा में दोनों भाई साथ-साथ रहे। अब सिपाही बाप के दोनों बेटे अफसर बन गये हैं। एक बेटा एसडीएम बन गया है तो दूसरा बेटा नायब तहसीलदार बन गया है।
आपको बता दें कि फिरोजाबाद में जसराना क्षेत्र के सिंहपुर के रहने वाले सिपाही अशोक यादव के दोनों बेटों के बारे में बता रहे हैं। अशोक यादव के जुड़वां बेटे हैं।
जिनमें एक का नाम मोहित और रोहित यादव है। दोनों ने यूपीपीसीएस में सेलेक्शन हुआ है। मोहित यादव का सेलेक्शन एसडीएम और रोहित का सेलेक्सन नायब तहसीलदार के लिए हुआ था।
आपको बता दें कि 8वीं तक की पढ़ाई मोहित और रोहित ने देहरादून से की है। आगरा में रहते हुए आगरा पब्लिक स्कूल से अपनी आगे की शिक्षा पूरी की। स्नातक में दोनों ने बीटेक किया है। वर्ष 2017 में कानपुर के एचबीटीयू से बीटेक किया।
मेहनत रंग लगाई
दोनों भाईयों ने पढ़ाई के दौरान खूब मेहनत की। अब उन दोनों की मेहनत रंग लाई है। खूब मेहनत करके अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है। एक बेटा एसडीएम बन गया है
तो दूसरा बेटा नायब तहसीलदार बनाने पर परिवार में पूरा खुशी का माहौल है। मां बाप चाहते थे कि कि उनके बेटे किसी बड़े पद पर नौकरी करें। अब नौकरी लगते ही उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
HEALTH :- मुलेठी से शरीर का फायदा ही फायदा
INDIA :- इंटरनेशनल ज्योतिषाचार्य व वास्तुकार सम्मान मिला गुरभेज सिंह ढिल्लों को
HARYANA:- सिरसा डिपो से वाया हिसार होकर करणपुर के लिए नई बस सेवा शुरू