जाने कहर ढ़ा रही रविना टंडन को - Choptapress.com

जाने कहर ढ़ा रही रविना टंडन को

RAVEENA TANDON
Spread the love

रवीना टंडन उन अभिनैत्रियों की लिस्ट में सबसे उपर है जो 49 वर्ष पार करके भी है बेहद खुबसुरत, जाने कहर ढ़ा रही रविना टंडन को

रवीना टंडन ने 25 अक्टूबर को अपना 49वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। 26 अक्टूबर 1972 में जन्मीं अभिनेत्री हिंदी फिल्मों में अपने काम व खुबसुरती के लिए जानी जाती हैं ।

 

लेकिन उन्होंने साउथ सिनेमा में भी अपना योगदान दिया है । रवीना टंडन उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो 50 की उम्र में भी खूबसूरती को बरकरार रखे हुए हैं । अभिनेत्री 2 बार नानी बन चुकी हैं और 4 बच्चों की मां हैं लेकिन उनके चेहरे का खुबसुरती अब भी कम नहीं हुआ है।

 

रवीना टंडन की विशेष उपलब्धी

 

रवीना टंडन ने अभिनय के क्षेत्र में खूब कामयाबी हासिल की है और वे अवॉर्डों से नवाजी गई हैं, जिनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो फिल्मफेयर पुरस्कार और एक फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार शामिल हैं. 2023 में, उन्हें चौथे सर्वाेच्च भारतीय नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया।

 

निर्देशक रवि टंडन की बेटी रवीना

 

निर्देशक रवि टंडन की बेटी रवीना ने 1991 की एक्शन फिल्म पत्थर के फूल से अभिनय की शुरुआत की, जिसने उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

 

टंडन ने व्यावसायिक रूप से सफल एक्शन फिल्मों दिलवाले (1994), मोहरा (1994), खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996), और जिद्दी (1997) में मुख्य महिला की भूमिका निभाकर खुद को स्थापित किया।

 

रवीना टंडन के साथ गोविंदा

रवीना ने 1990 के दशक के अंत में गोविंदा के साथ कई सफल कॉमेडी में काम किया, जिनमें बड़े मियां छोटे मियां (1998), दूल्हे राजा (1998) और अनाड़ी नंबर 1 (1999)। उन्होंने अपराध नाटक गुलाम-ए-मुस्तफा (1997) और शूल (1999) में भी अहम भूमिका निभाई.

RAVEENA TANDON

फिल्मों के साथ- साथ रवीना टंडन बीच-बीच में सहारा वन ड्रामा साहिब बीवी गुलाम (2004), डांस रियलिटी शो चक दे बच्चे (2008) और टॉक शो इसी का नाम जिंदगी (2012) और सिंपली बातें विद रवीना (2014) जैसे शो में नजर आईं।

 

कई सालों के ब्रेक के बाद टंडन ने थ्रिलर मातृ (2017) में अभिनय किया और नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर सीरीज अरण्यक (2021) में अपनी प्रमुख भूमिका के लिए तारीफ बटोरी. साथ ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार भी जीता।

 

रवीना टंडन की पर्सन लाइफ

 

बात अगर रवीना की पर्सनल लाइफ को लेकर करें तो वे चार बच्चों की मां हैं जिनमें से 2 उन्होंने गोद लिए थे और 2 उनके पति अनिल थडानी से अपने बच्चे हैं।

 

 

बता दें कि अभिनेत्री जब महज 21 साल की थीं, तब उन्होंने 2 बेटियों को गोद लिया था, जो कि उनके कजिन के बच्चे हैं। दरअसल, उनके कजिन की मौत गई थी जिसके बाद उनकी बेटियों को रवीना ने ही मां बनकर संभाला।

 

 

रवीना टंडन की छाया और पूजा 2 गोद ली हुई बेटियां है, दोनों की शादी भी हो चुकी है और वे मां भी बन चुकी हैं. अभिनेत्री बेटियों के बच्चों पैदा होने के बाद 2 बार नानी भी बन चुकी हैं.
बता दें कि टंडन एक पर्यावरणविद् भी हैं और 2002 से पेटा के साथ काम कर रही हैं।

 

 

 

भारत और इंग्लैंड के बीच होगा क्रिकेट मुकाबला

डीईओ आत्मप्रकाश मेहरा बने शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर

 

 

http://करवा चौथ पर करें ये उपाय

करवा चौथ के दिन इन नियमों का करें पालन, रहेगा सुखी वैवाहिक जीवन

श्री सालासर धाम मंदिर में उमड़ा श्रद्घा का सैलाब

करवा चौथ पर करें ये उपाय

2 thoughts on “जाने कहर ढ़ा रही रविना टंडन को”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *