ENTERTAINMENT : जानिए शोले फिल्म के बारे में रोचक जानकारी - Choptapress.com

ENTERTAINMENT : जानिए शोले फिल्म के बारे में रोचक जानकारी

shokay
Spread the love

शोले फिल्म : शोले फिल्म में वीरू नहीं ठाकुर बनना चाहते थे धर्मेंद्र, जानिए शोले फिल्म के बारे में रोचक जानकारी
48 साल पहले बनी थी शोले, लोग आज भी क्यों है फिल्म के दीवाने

शोले फिल्म ऐसी है जिसे हर व्यक्तिने देखी है। काफी चर्चा में रही शोले फिल्म के बारे में रोचक जानकारी आपके साथ सांझी करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि शोल फिल्म 15 अगस्त, 1975 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी।

आपको पता है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार जैसे बड़े अभिनेता थे। उस समय यह अभिनेता जवानी में थे। आज यह बुढ़ापे में हैं।

जब यह फिल्म रिलीज हुई तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह इतिहास बनाने जा रही है।  फिल्म को लेकर रिस्पॉन्स काफी ठंडा था, शुरुआत में इसे फ्लॉप ही करार दे दिया गया था, इसके बाद लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया। इसके बाद तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए गये।

फिल्म शोले बनने में लगे थे 6 साल

आपको बता दें कि शोले फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। इस फिल्म को बनाने में करीब 6 साल का समय लगा। यही कारण रहा था कि शोले फिल्म 1 करोड़ में बनकर तैयार होनी थी

लेकिन इसका बजट बढक़र 3 करोड़ तक जा पहुंचा था। हालांकि हर किसी को तब उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. लेकिन जब इसे रिलीज किया गया तो इसने सभी को निराश कर दिया।

इसके बाद तो फिर जब फिल्म की पब्लिसिटी हुई तो इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह उस वक्त यूं तो फिल्म की टिकट 1 या 2 रूपये की ही थी लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो तब 15 रूपये का बालकनी टिकट 200 रूपये में बिका था। इसके बाद तो धीरे-धीरे फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और इसने 35 करोड़ की कमाई कर ली।

आपको पता है वीरू नहीं ठाकुर बनना चाहते थे धर्मेंद्र

आपको रोचक जानकारी में ये भी बता दें कि धर्मेंद्र को लगता था कि गब्बर और ठाकुर ही फिल्म के बड़े किरदार हैं। ऐसे में लिहाजा वो ठाकुर का रोल ही करना चाहते थे, इसके बाद संजीव कुमार का नाम फाइनल हो चुका था. तब रमेश सिप्पी ने उन्हें बड़ी ही चालाकी से धमेंद्र को वीरू के रोल के लिए मना लिया।

 

dharmenera

उन्होंने कहा कि अगर वो ठाकुर बनेंगे तो वीरू का रोल उन्हें संजीव कुमार को देना पड़ेगा और हेमा मालिनी के साथ वो ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं बिता पाएंगे। जब यह बात रमेश सिप्पी ने कही तो फिर धर्मेंद्र ने वीरू के रोल के लिए हामी भर दी। इसके बाद तो फिल्म चर्चा का विषय बन गई।

 

 

 

HARYANA : रोडवेज कर्मचारियों ने मांगों को लेकर 2 घंटे किया प्रदर्शन

5 thoughts on “ENTERTAINMENT : जानिए शोले फिल्म के बारे में रोचक जानकारी”
  1. Hi, we have a bunch of leads that want to buy from you, would you be open to negotation on a referral based fee, if so, what would you pay for a qualified lead / buyer?

  2. I have a huge list of people who are interested in working with you but I need a message to send them, do you have any ideas? When the leads come in would you be willing to work on a referral basis anytime you make a sale?

  3. Hey, there! My name is Wil and I have a MASSIVE list of leads that are interested in buying from you. Is this a good place to to send you more information about the leads? Let me know.

  4. Hi, I have an overflow of customers that I’d like to send to you but I want to make sure you can handle more leads, let me know if you’d like me to send you more info.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *