डीईओ आत्मप्रकाश मेहरा बने शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर - Choptapress.com

डीईओ आत्मप्रकाश मेहरा बने शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर

ATAM PARKASH MEHRA
Spread the love

डीईओ आत्मप्रकाश मेहरा बने शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर, सीएम ने की घोषणा

 

हरियाणा के सिरसा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा को शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर पदोन्नति की गई है। भगवान वाल्मीकि जयंती के प्रकटोत्सव पर पंचकूला में इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंच से घोषणा की।

 

इस दौरान डीईओ आत्म प्रकाश जी मेहरा ने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया और साथ में समाज के प्रबुद्ध जन,कर्मठ जन ,संघर्षशील साथियों का भी मुक्तकंठ से साधुवाद किया।

 

उन्होंने कहा कि एक बड़ी लंबे समय से यह मांग चली आ रही थी आरक्षण में जो प्रमोशन दिया गया है, यह हम सभी के लिए बड़े गर्व और सम्मानकी बात है। मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से हमें आशा और  विश्वास है कि शीघ्र अति शीघ्र जो हमारा बैकलॉग है उसको भी अति शीघ्र एक पत्र जारी करेंगे और लागू करेंगे।

 

 

2023 में ही बने थे डीईओ 

 

शिक्षा विभाग में आत्मप्रकाश मेहरा ने वर्ष 1991 में चुली बगाडियान के राजकीय स्कूल में एसएस अध्यापक के पद पर कार्यभार संभाला। इसके बाद डिंग डाइट में पदोन्नति मिलने पर 1998 में लेक् चरार लगे।

 

वहीं 2002 में खारियां स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदोन्नति होने पर कार्यभार संभाला। आत्मप्रकाश मेहरा को चौपटा मेें वर्ष 2012 में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिली। वर्ष 2018 में उपजिला शिक्षा बने। वर्ष 2019 में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तो वर्ष 2023 में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिली।

 

 

करवा चौथ के दिन इन नियमों का करें पालन, रहेगा सुखी वैवाहिक जीवन

 

http://करवा चौथ पर करें ये उपाय

श्री सालासर धाम मंदिर में उमड़ा श्रद्घा का सैलाब

करवा चौथ पर करें ये उपाय

चंद्रग्रहण पर बंद रहेंगे खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी के मंदिर पट

जूनियर भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक

13 thoughts on “डीईओ आत्मप्रकाश मेहरा बने शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *