अग्रोहा धाम के लिए रवाना हुआ वाहनों का काफिला - Choptapress.com

अग्रोहा धाम के लिए रवाना हुआ वाहनों का काफिला

AGROHA DHAM
Spread the love

अग्रसैन महाराज के जयकारों के साथ अग्रोहा धाम के लिए रवाना हुआ वाहनों का काफिला

 

 

अग्रोहा विकास ट्रस्ट जिला सिरसा इकाई के प्रधान अनिल सर्राफ, महासचिव अश्वनी बंसल, संगठन सचिव अंजनी कनोडिया, कोषाध्यक्ष भीम सिंगला के नेतृत्व में वाहनों का काफिला अग्रोहा धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अग्रसैन पार्क से रवाना हुए।

 

जानकारी देते हुए महा अश्वनी बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में जाने के लिए सुबह ही समाज के लोग अग्रसैन पार्क में पहुंचे। सर्वप्रथम एक छोटी बच्ची द्वारा बस के आगे नारियल फोड़ा गया।

 

अग्रोहा धाम जाने वाले सभी लोगों के लिए पार्क में ही जलपान की व्यवस्था की गई। इसके बाद संरक्षक महेश सुरेखा, कमलेश रानी व नरेश बनीवाला ने संयुक्त रूप से वाहनों के काफिले को अग्रसैन महाराज के जयकारों के साथ रवाना किया। सचिव अश्वनी बंसल ने बताया कि काफिले में दर्जनों बसें व दर्जनों गाडिय़ां शामिल थी।

 

AGROHA DHAM HISAR

काफिले में शामिल लोगों ने अग्रोहा धाम में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया।

 

अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने अग्रोहा विकास ट्रस्ट जिला सिरसा इकाई के सभी पदाधिकारियों को पटके पहनाकर सम्मानित किया और ट्रस्ट के विकास के लिए तन-मन-धन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

AGROHA DHAM

 

इस मौके पर हीरालाल शर्मा, दीपू मेहता, कृष्ण सिंगला, सतीश हिसारिया, महेश सिंगला, संजय पीजी, राजकुमार साहुवाला, अंकित कनोडिया, प्रशांत सर्राफ, सुरेश सतनाली वाले, सुभाष तलवाडिय़ा, अग्रोहा विकास ट्रस्ट सिरसा इकाई अग्रोहा धाम के संरक्षक, अजय जिंदल, सुरेश बनी वाला, नरसिंह बंसल, पवन बंसल, राजेंद्र बंसल, जयप्रकाश गुप्ता, प्रवीण महिपाल, अजय जैन, राजेश बंसल, रजनीश बंसल, नवदीश गर्ग, प्रेम कंदोई, डा. संजय लाल गढिय़ा, डा. वीपी गोयल, कृष्ण कुमार फैशन कैंप वाले, राजकुमार साहुवाला, संजीव खेमकार  सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

 

जाने कहर ढ़ा रही रविना टंडन को

डीईओ आत्मप्रकाश मेहरा बने शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर

http://जाने कहर ढ़ा रही रविना टंडन को

करवा चौथ के दिन इन नियमों का करें पालन, रहेगा सुखी वैवाहिक जीवन

करवा चौथ के दिन इन नियमों का करें पालन, रहेगा सुखी वैवाहिक जीवन

2 thoughts on “अग्रोहा धाम के लिए रवाना हुआ वाहनों का काफिला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *