पटाखे जलाने पर लगा दिया गया बैन, स्टोर करने और बेचने पर भी रहेगी पाबंदी
दिल्ली में हर बार दीपावली के दिनों में प्रदूषणा का स्तर बढ़ जाता है। इससे लोगों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है। खासकर बीमार व्यक्तियों को तो काफी परेशानी झेलनी पड़ती हैै। अब दिल्ली सरकार ने मोटा फैसला लेते हुए दिल्ली में पटाखों को जलाने, बनाने, बेचने और स्टोर करने पर बैन लगा दिया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि ऐसा आने वाले सर्दी के मौसम में प्रदूषण पर रोकथाम के मद्देनजर किया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर पांबदी रहेगी। पटाखे बेचने की अनुमति नहीं होगी, स्टोर करने पर भी रोक रहेगी। दिल्ली पुलिस को शहर में प्रतिबंध लागू करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे।
अब जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली सरकार पिछले करीब 3 वर्ष से हर तरह के पटाखों पर बैन लगा रही हैद्ध सर्दियों से पहले पटाखों पर बैन लगाने के लिए निर्देश जारी किए जाते हैं,
इसी को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमने पिछले 5-6 साल में दिल्ली की एयर क्वालिटी में काफी सुधार देखा है. लेकिन हमें इसमें और सुधार करना है. इसी को लेकर इस वर्ष भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लाभ लेकर कामयाब पशुपालक बना गांव भीवां निवासी बग्गा सिंह
किसान विरेंद्र सहू को मिली बड़ी सफलता
HARYANA:- सोशल योद्धा नशे के विरुद्ध निकालेंगे एक हजार किलोमीटर पद यात्रा