रेल दुर्घटना रोकने वाला रेलकर्मी को सम्मानित - Choptapress.com

रेल दुर्घटना रोकने वाला रेलकर्मी को सम्मानित

RAILWAY
Spread the love

भिवानी रोहतक रेल खंड में संभावित रेल दुर्घटना रोकने वाला रेलकर्मी को सम्मानित*

मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार द्वारा

हरियाणा के भिवानी रोहतक रेल खंड में संभावित रेल दुर्घटना रोकने वाला रेलकर्मी को सम्मानित मंगलवार को सम्मानित किया। संरक्षात्मक कार्य में प्रोत्साहन देने के उद्देशय से  संरक्षित रेल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रेल कर्मचारी सोमवीर कीमैन को मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार द्वारा संरक्षा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।

Rail

 

आपको बता दें कि कीमैन सोमवीर सिंह, ट्रैक मेंटेनर( द्वितीय)/ भिवानी द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2023 को अपनी की-मेन की ड्यूटी के समय भिवानी -रोहतक रेल खंड में सुबह 7:20 बजे पटरी की वेल्डिंग टूटी पाई गई।

 

उसके बाद उन्होंने ट्रैक का बचाव किया।  इस तरह उनके द्वारा रेल सुरक्षा के लिए सराहनीय कार्य किया गया। इसके कारण संभवित दुर्घटना को बचाया जा सका ।

इस सजगतापूर्ण कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उन्हें नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विपरीत परिस्थिति में अनहोनी को टालने और संरक्षा के प्रति जागरूकता बरतने के लिए  कर्मचारी का आभार प्रकट किया गया ।

 

 

कुमारी सैलजा का बड़ा बयान

 

कैसे करें चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत

 

श्री विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट ने 17 विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *