स्कूलों का अब ये रहेगा समय, स्कूलों में इन हिदायतों का पालन करना जरूरी
सरकारी व निजी स्कूलों में गर्मी का अवकाश शनिवार को खत्म हो गया। ऐसे में राजकीय व निजी स्कूल शनिवार को खुल गये। मगर स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बहुत ही कम रही।
कल रविवार होने से स्कूलों में छात्रों की संख्या कम होने का कारण रहा है। स्कूलों में अभी रौनक नहीं लौटी है।
सोमवार से बढ़ेगी संख्या
स्कूलों में शनिवार को सुबह से ही अध्यापक पहुंचने शुरू हो गये। मगर स्कूल समय बीत जाने के बाद भी अधिकतर स्कूलों में विद्यार्थियों के आने का इंतजार रहा।
बता दें कि स्कूलों में एक जून से गर्मी का अवकाश शुरू हुआ। स्कूलों में 30 जून तक अवकाश था। एक जुलाई से स्कूल खुले हैं। स्कूलों में अब सोमवार से संख्या बढऩे की उम्मीद है।
स्कूलों में ये रहेगा समय
सरकारी व निजी स्कूलों में समय निर्धारित किया हुआ है। स्कूलों में सुबह आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक पढ़ाई होगी। स्कूलों में निर्धारित समय पर पहुंचना छात्रों व अध्यापकों के लिए जरूरी है।
ये दी हिदायतें
स्कूलों में उचित पानी का प्रबंध करने, स्कूलों में पानी की टंकी की साफ सफाई करने, स्वच्छ पानी का प्रबंध करने व शौचालय की साफ सफाई के उचित प्रबंध करने के निर्देश जारी किए गये हैं।
इसी को लेकर समय समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारी निरीक्षण करेंगे। अगर कहीं पर इस संदर्भ में लापरवाही मिलेगी। उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।