HARYANA : लडक़ी ने ऐसे रची 5 लाख रुपये लूट की झूठी कहानी, ये कैसा प्यार, घर से ब्वायफ्रेंड को दिए हुए थे पैसे
रेवाड़ी के अंदर एक ऐसा मामला आया है। जिसे सुनकर आपको हैरानी हो जाएगी। पहले युवती से दोस्ती की। युवक नशा करने का आदी था। रुपयों के लिए लडक़ी पर दबाव बना रहा था।
युवक दोनों की दोस्ती के बारे में स्वजनों को बताने की धमकी भी देता रहा। आरोपित युवक की धमकी और डर के कारण लडक़ी ने 5 लाख रुपये और ब्वायफ्रेंड का दे दिए। इसके बाद झूठी कहानी पुलिस को बता दी गई।
पुलिस ने तो आरोपित युवक संस्कार को उसके मयूर विहार स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ साथ पांच लाख रुपये बरामद कर लिए गये। पुलिस के मुताबिक आरोपित युवक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से बीसीए कर चुका है और दोनों की वर्ष-2022 में इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी।
आपको बता दें कि दरअसल रेवाड़ी मेंं तीन दिन पहले शहर के सेक्टर-4 में रहने वाले कंपनी अधिकारी के घर दिनदहाड़े लूट की वारदात फर्जी निकली है। कंपनी अधिकारी की बेटी ने अपने ब्वायफ्रेंड को पांच लाख रुपये दिए थे।
आपको बता दें कि राजस्थान के जिला अलवर का महेश कुमार शाहजहांपुर स्थित एक कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत है। सेक्टर-4 में प्रथम तल पर बने किराए के मकान में रहता है।
शुक्रवार को परिवार के सभी सदस्य कहीं बाहर गये हुए थे और उसकी बेटी शालू घर पर अकेली थी। इसके बाद शालू ने पुलिस को बताया कि वह नहा कर बाहर निकली तो दो नकाबपोश बदमाश कमरे में सामान खंगाल रहे थे।
इसके बाद बदमाशों ने चाकू व पिस्तौल से हमला भी किया था, जिस कारण वह बेहोश गिर गई। दोनों बदमाशों ने घर से छह लाख 70 हजार रुपये लूट लेकर ले गये। पुलिस ने लूट व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस को हुआ शक
डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने बताया कि जांच शुरू की तो लडक़ी द्वारा बताई गई कहानी पुलिस के गले नहीं उतरी। वहीं लडक़ी के सिर चोट भी ज्यादा नहीं थी, जिससे बेहोश होकर गिर जाए।
हाथ पर लगे निशान भी चाकू के नहीं थे।पुलिस ने लडक़ी से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस ने बताया कि लडक़ी ने खुद ही आरोपित युवक संस्कार को घर पर बुलाकर पांच लाख रुपये दिए। स्वजनों को पता न लगे इसके लिए खुद ही कमरों में रखा सामान बिखेर दिया।
इसके बाद हाथ पर कट के निशान मार लिए गये। दीवार पर सिर मार कर चोट का निशान बनाया था। इसके बाद भाई के घर आते ही बेहोश होने का नाटक किया। वहीं लूट की रकम छह लाख 70 हजार रुपये भी गलत बता दी।