युवक के सिर को ईंट-पत्थरों से कुचलकर मार डाला, मंदिर में खून से लथ पथ मिला, मृतक गांव की एक लडक़ी को करीब 3-4 साल पहले भगा कर ले गया था
युवक लडक़ी को करीब तीन चार साल पहले भगा कर ले गया। युवक के खिलाफ केस दर्ज हुआ और उसे जेल में भी जाना पड़ा, इसके बाद वह जेल से बाहर आ गया।
युवती को भगाकर ले जाने पर उसका भाई रंजिश रखे हुए थे। इसी को लेकर युवक की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई।
घटना के हरियाणा के रोहतक जिले की है। जहां पर युवक का शव डोभ गांव के मंदिर में खून से लथ-पथ हालत में मिला। सुबह मंदिर में पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने साथ ही युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भिजवाया।
बताया जा रहा है कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक युवक की पहचान 24 साल के मनोज के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक गांव की एक लडक़ी को करीब तीन चार वर्ष पहले भगा कर ले गया था।
इसके बाद मनोज के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, इसके बाद उसे जेल की भी हवा खानी पड़ी। अब वह जेल से बाहर आया हुआ था। इधर, युवती की भी शादी हो चुकी है। आरोप है कि युवती के भाई ने ही रंजिश रखते हुए मनोज की हत्या की है।
HARYANA : श्री बाबा तारा जी की समाधि पर शीश नवाने से होती है हर मनोकामना पूरी