Chopta Press News Chandigarh :-
कपास व ग्वार का उत्पादन बढ़ाना है तो किसान ये बातें रखे ध्यान
मौजूद समय में फसलों का किसान ये रखे ध्यान
खरीफ की फसलों का इस समय किसान विशेष ध्यान दें। क्योंकि इस समय फसल पर ध्यान दिया जाए तो उत्पादन काफी बढ़ा सकते हैं। इसी को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा हिन्दुस्तान गम एण्ड कैमिकल्स भिवानी द्वारा खण्ड बड़ागुढ़ा के गांव रोड़ी में एक कृषि जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में बतौर मुख्य वक्ता हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कीट विज्ञान विभाग से सेवानिवृत चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. आर के सैनी ने किसानों को ग्वार फसल को हानि पहुंचाने वाले विभिन्न कीटों व बीमारियों तथा उनकी रोकथाम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
किसानों को दिए ये सुझाव
शिविरर किसानों को कपास, ग्वार व अन्य खरीफ फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी सुझाव दिए गए। इसके अलावा किसानों को प्राकृतिक खेती तथा मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने के लिए भी प्रेरित किया गया। एटीएम सुधीर कुमार ने फसल बीमा से संबंधित किसानों द्वारा पूछे गए सुधीर सवालों के उत्त्तर दिए।
किसानों को आगाह किया कि वातावरण में पिछले कुछ सप्ताह से काफी नमी बनी हुई है, जिसके कारण ग्वार फसल पर झुलसा रोग का प्रकोप बढ़ रहा है। उन्होंने किसानों से इस रोग की रोकथाम के लिए स्ट्रेप्टोसाइक्लिन दवा के स्प्रे की सिफारिश की।
उन्होंने कपास में गुलाबी सुण्डी की रोकथाम के लिए भी अनेक उपायों की जानकारी दी। शिविर में बीटीएम संदीप कुमार के अलावा अन्य अधिकारियों ने भी किसानों को संबोधित किया। शिविर में लगभग 70 किसानों ने भाग लिया।
INDIA : लगातार बढ़ रहा है आई फ्लू का दायरा