HARYANA : ढाबों में सलाद की थाली से गायब हुआ टमाटर - Choptapress.com

HARYANA : ढाबों में सलाद की थाली से गायब हुआ टमाटर

Spread the love

HARYANA में इतने रुपये प्रति किलो बिक रहा है टमाटर
ढाबों में सलाद की थाली से गायब हुआ टमाटर

टमाटर के रेट आजकल आसमान छू रहे हैं। अब तो टमाटर लोग खरीदने से डर रहे हैं। पहले बिपरजॉय तूफान व मानसून की बारिश से सब्जियों पर असर पड़ा है। इससे टमाटर की फसल नष्ट हो गई। इससे प्रतिदिन टमाटर के रेट बढ़ रहे हैं। एक हफ्ता पहले टमाटर के रेट 35 से 45 रुपये के थे। अब टमाटर के रेट बढक़र 80 रुपये से सौ रुपये तक पहुंच गये हैं।

गरीब की पहुंच से दूर टमाटर

टमाटर के बढ़ते रेट से लोगों को परेशानी हो रही है। किसान को उचित भाव नहीं मिलते हैं। अब टमाटर के एक दम बढ़े रेट को लेकर कई बार तो लोग टमाटर का भाव पूछकर आगे निकल जा रहे हैं। गरीब आदमी की पहुंच से टमाटर दूर हो रहा है। वहीं कई ऐसे लोग हैं, जो पहले एक किलो खरीदते थे और अब 250 ग्राम खरीद कर काम चला रहे हैं।

सलाद से गायब हुआ टमाटर

पहले ढाबा व भोजनआलय पर सलाद के अंदर टमाटर भी दिया जाता था। अब जैसे ही टमाटर के भाव बढ़े हैं। अब सलाद से टमाटर गायब हो रहा है। यानि भाव ने टमाटर को प्लेट से गायब कर दिया है। आने वाले समय में टमाटर के रेट घटने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *