VISA के लिये श्रद्धालु जाते है इस मंदिर - Choptapress.com

VISA के लिये श्रद्धालु जाते है इस मंदिर

VISA ABROAD
Spread the love

अपनी आस्था के साथ मंदिर में लोग माथा टेकने के लिए जाते हैं। इसके लिए कोई व्यक्ति अलग अलग तरह की मंदिर में भगवान के दर्शन करने के बाद मन्नतें मांगते हैं।

आम तौर पर कई व्यक्ति अपने पास अपार धन होने या फिर पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए या फिर शादी के लिए वीजा मांगते हैं। मगर आज देश के उस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लोग अमेरिकी या कनाड़ा या विदेश जाने के लिए वीजा पाने की मन्नत को लेकर जाते हैं। जी हां भगवान से अरदास लगाते हैं।

अमेरिका कनाडा का मंदिर में भगवान बनाते हैं वीजा, मंदिर में पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

आपको बता दें कि इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि इस यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता, सब की मुराद पूरी होती है।

बहुत से व्यक्तियों को अमेरिका या फिर कनाडा किसी भी विदेश यात्रा के लिए तमाम तरह के पेपरवर्क पूरे करने होते हैं। इसके साथ-साथ आपको इंतजार भी करना पड़ता है।

लेकिन कई बार 6 महीने लंबा इंतजार करने के बाद भी वीजा रिजेक्ट हो जाता है.

आज आपको देश के उस मंदिरों का दर्शन करवाते हैं, जिसे लेकर मान्यता है कि यहां जाने से आपका अमेरिका का वीजा भी लग जाता है। हैदराबाद में चिलकुर बालाजी का एक प्रसिद्ध मंदिर है.

करीब 500 वर्ष पुराना ऐतिहासिक मंदिर अनोखी वजह से चर्चा में रहता है। इस मंदिर को वीजा वाले मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है।  वह इसलिए क्योंकि मंदिर में व्यक्ति वीजा पाने की कामना लेकर जाते हैं।

आपको बता दें कि जिन लोगों को वीजा मिलने की दिक्कत होती है, वो यहां जरूर आते हैं. पहले यहां केवल साउथ इंडिया के लोग आते थे।

 

लेकिन इंटरनेट और इंटरनेट मीडिया के इस जमाने में लोग यहां अमेरिकी वीजा हासिल करने की मन्नत लेकर आने लगे हैं.

हालांकि कनाडा और यूके समेत अन्य यूरोपीय देशों का वीजा पाने की लालसा रखने वाले श्रद्धालु भी यहां माथा टेकने के लिए आते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीजा लगने की कामना लेकर यहां आने वाले फरियादी, भगवान की 11 परिक्रमाएं करते हैं. परिक्रमा के दौरान वो अपनी अर्जी लगाते हुए अपनी मनोकामना बताते हैं।

इसके बाद वो पूजा के दौरान अपने पासपोर्ट को भी भगवान के सामने रख देते हैं।

अगर उनकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं तो श्रद्धालुओं को मंदिर लौटना पड़ता है। वहां आकर मंदिर की 108 परिक्रमाएं करनी पड़ती हैं।

भारत में हैदराबाद के इस मंदिर के अलावा ऐसे कई मंदिर हैं। जहां भक्त विदेश का वीजा लगवाने की अर्जी लेकर जाते है।

http://देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल

 

नारी शक्ति वंदन अधिनियम युगांतरकारी कदम : निताशा

 

 

नारी शक्ति वंदन अधिनियम युगांतरकारी कदम : निताशा

 

अभी करें आवेदन:- दसवीं पास हैं तो नर्स बनने का अवसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *