HARYANA:- रेल सेवाएं रद्द रहेगी: हरियाणा में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगी, दिल्ली हिसार व रेवाड़ी के बीच ये ट्रेन रद मानसून की फिर से हुई जबरदस्त वापसी - Choptapress.com

HARYANA:- रेल सेवाएं रद्द रहेगी: हरियाणा में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगी, दिल्ली हिसार व रेवाड़ी के बीच ये ट्रेन रद मानसून की फिर से हुई जबरदस्त वापसी

MANSSON
Spread the love

रेल सेवाएं रद्द रहेगी: हरियाणा में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगी, दिल्ली हिसार व रेवाड़ी के बीच ये ट्रेन रद
मानसून की फिर से हुई जबरदस्त वापसी

मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ रही है। इसी को लेकर रेलवे विभाग ने हरियाणा में हिसार से दिल्ली व रेवाड़ी के बीच चलने वाली ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

इसके बारे में जानेकारी देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

Rail
Rail

 

 

1. गाडी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार रेलसेवा दिनांक 11.09.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04368, हिसार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 11.09.23 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04367, रेवाडी-हिसार रेलसेवा दिनांक 11.09.23 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 12.09.23 को रद्द रहेगी।

जानिए आने वाले 24 घंटे में कहां कहां पर होगी बरसात 

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश में फिर से सक्रिय हुए मानसून ने पिछले 3 दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। यहां पर शनिवार और रविवार को उत्तर भारत में लगातार बादल छाए रहे और रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही।

इसी के बीच अब मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार के लिए ताजा अपडेट जारी किया है। अगर आप आज कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले इस अपडेट को जरूर जान लें।

ऐसे में क्या तेज बरसात फिर ढहाएगी कहर

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 12 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ताजा चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. इसकी वजह से और ज्यादा बरसात होगी।

 

 

horoscope:- कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन

 

 

HARYANA:- सोशल योद्धा नशे के विरुद्ध निकालेंगे एक हजार किलोमीटर पद यात्रा

 

JJP :- 25 सितंबर को राजस्थान के सीकर में रैली को लेकर हिसार में आज जेजेपी की महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज बुलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *