ऑटो में बैठे अधेड़ ने छात्रा के प्राइवेट पार्ट को छुआ; छात्रा ने कर दी धुनाई
पुलिस के हवाले किया छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को
गुरुग्राम में चलते ऑटो में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना हरियाणा के एनसीआर गुरुग्राम में हुई है। जहां पर 19 वर्ष की की छात्रा गुरुग्राम के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से ऑटो में बस स्टैंड जा रही थी।
आरोप लगाया जा रहा है कि ऑटो में बैठे अधेड़ व्यक्ति ने छेड़छाड़ की और उसके प्राइवेट पार्ट को टच कर लिया। इसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद छेड़छाड़ करने वाले व्यक्तिको पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
ये बताया छात्रा
इस घटना का वीडियो वायरल हुआ। घटना में वायरल वीडियो मंगलवार दोपहर बाद के समय की है। छात्रा ऑटो में बैठ जा आ रही थी। इसी दौरान उसके सामने बैठे अधेड़ व्यक्ति ने पैर छात्रा के प्राइवेट पार्ट पर लगा रखा था। जब छात्रा ने इस बात पर गौर किया तो उस व्यक्ति का पैर नही हाथ था। इसके बाद छात्रा ने ऑटो को रोकने के लिए चालक को कहा। छात्रा ने ऑटो रुकते ही व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी।
इसके बाद छात्रा ने ऑटो में बैठ कर घटना के बारे में बताया, इसका वीडियो वहां खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया। इसके बाद छात्रा ने भीड़ के साथ मिल कर व्यक्ति को पास में ही सिविल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने छात्रा के बयान पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान 40 वर्ष के मोहरम अली के तौर पर हुई। उसको बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।