दिल्ली में खोली जाएगी प्राइवेट शराब की दुकानें - Choptapress.com

दिल्ली में खोली जाएगी प्राइवेट शराब की दुकानें

Wine Shop
Spread the love
बड़ी खबर, दिल्ली में खोली जाएगी प्राइवेट शराब की दुकानें, जानिए क्या है सीएम केजरीवाल सरकार की स्कीम
दिल्ली सरकार की यह यह है शराब नीतिदिल्ली में शराब बेचने को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ी योजना बनाई है। इसके लिए अब दिल्ली में शराब की प्राइवेट दुकानें खुलेंगी। इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है।

इन सबके बीच अरविंद केजरीवालसरकार ने पुरानी शराब नीति को ही अगले 6 माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसका अर्थ यह है कि जो व्यक्ति प्राइवेट दुकानों के खुलने का इंतजार कर रहे थे उन्हें 6 माह का इंतजार करना होगा।

आपको बता दें कि पुरानी शराब नीति को हटाकर नई शराब नीति के तहत प्राइवेट प्लेयर्स को एंट्री मिली। लेकिन एलजी ऐतराज के बाद पुरानी शराब नीति को ही दोबारा अमल में लाया गया।

http://INDIA :- महिला मित्र के लिये प्रेमी बना चोर

रिपोर्ट के अनुसार पहले फाइल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आगे की मंजूरी के लिए एलजी वी के सक्सेना को फाइल भेजी जाएगी।

दोनों की मंजूरी के बाद अगले 6 महीने के लिए ही लाइसेंस को रिन्यू किया जाएगा। पुरानी एक्साइज पॉलिसी को पहले 6 माह के लिए लागू किया गया था।

इस बीच सरकार को निर्देश थे कि वह 2023-24 के लिए एक्साइज पॉलिसी बनाए। गौरतलब है कि स्कैम के बाद नई शराब नीति की जगह दिल्ली सरकार ने जब दोबारा पुरानी नीति को अमल में लाने का फैसला किया उस समय विपक्षी दलों ने कहा था कि कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ था।

30 सितंबर है अंतिम तिथि

आपको बता दें कि छह माह की 30 सितंबर को खत्म हो रही है, चूंकि नई नीति अभी तक नहीं बन सकी है लिहाजा पुरानी नीति को ही आगे छह माह तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
अगर दिल्ली में शराब के दुकानों की बात करें तो कुल 652 दुकानें हैं, इनका संचालन डीएसआईडीएस, डीटीटीडीसी, डीएससीएससी और डीसीसीडब्ल्यूएस के जरिए संचालित की जा रही है।

इन सबके बीच 48 प्रीमियन दुकानों से भी शराब मिल रही है जिन्हें मॉल्स और बड़े बाजारों में खोला गया है। अगर शराब से होने वाली बिक्री की बात करें तो दिल्ली सरकार को पिछले एक वर्ष में करीब 7285 करोड़ की आमदनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *