हरियाणा के सिरसा में चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा जनसंपर्क निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा दूरदर्शन का 64वां स्थापना दिवस हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया और देश के विभिन्न राज्यों के कॉलेजों के पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने लाइव प्रसारण देखा और एक्सपर्ट्स से सवाल-जवाब किया।
PUBLIC BROACASTER के रूप में दूरदर्शन ने निभाई अहम भूमिका
इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि दूरदर्शन ने भारतीय संस्कृति को समूची दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने का अद्भुत कार्य किया है। किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में पब्लिक ब्रॉडकास्टर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और दूरदर्शन ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाह करते हुए देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान देने का कार्य किया है और निरंतर कर रहा है।
प्रो. मलिक ने कहा कि राष्ट्र के विकास में दूरदर्शन का अपरिहार्य योगदान है और पूरे देश की विविध संस्कृतियों को मंच प्रदान करते हुए यह देश को जोडऩे में एक कड़ी के रूप में कार्य करता है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश बंसल द्वारा की गई और उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज दूरदर्शन स्थापना दिवस के साथ-साथ इंजीनियरिंग दिवस भी है।
उन्होंने प्रतिभागियों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ रहने के साथ-साथ समय की जरूरतों अनुरूप अपडेट रहने के लिए प्रेरित किया।
ऑफलाइन मोड में राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष प्रो. राजबीर दलाल तथा मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ संजू बाला ढुल सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अनेक डीन तथा डायरेक्टर्स तथा विभागाध्यक्षों ने ऑनलाइन मोड से अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में मंच संचालन शोधार्थी डिंपल सैनी, रितिका व सोनिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिरसा शहर के दूरदर्शन संवाददाता डॉ गुलाब सिंह भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की अभी अपार संभावनाएँ हैं। इस लिए विद्यार्थियों को अपना कौशल विकसित करके जीवन में आगे बढऩा चाहिए। उद्घाटन सत्र में मेहमानों का स्वागत जेएमसी विभाग के अध्यक्ष डॉ अमित सांगवान द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद प्रस्ताव डॉ रविंद्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। विभाग के प्रो. सेवा सिंह बाजवा द्वारा दूरदर्शन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
students ने एक्सपर्ट्स से पूछे सवाल
डीडी न्यूज चंडीगढ़ की सहायक निदेशक आकांक्षा सक्सेना ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि सीडीएलयू के जेएमसी विभाग द्वारा दूरदर्शन का स्थापना दिवस मना कर विद्यार्थियों को व्यवहारिक रूप से दक्ष करने का बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों ने पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग को लेकर अनेक सवाल किये और उनका सहायक निदेशक द्वारा जवाब दिया गया।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग माध्यमों में नौकरी हासिल की जा सकती है। उन्होंने अपने करियर से संबंधित अनेक निजी अनुभव साझा करके इस क्षेत्र में विद्यार्थियों को करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर ऑल इंडिया रेडियो, हिसार के स्टेशन डायरेक्टर पवन कुमार ने रेडियो के विभिन्न प्रोग्रामिंग तथा तकनीकी पहलूओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि तकनीक की वजह से रेडियो के कार्यक्रमों में गुणवत्तापूर्ण सुधार आया है।