हरियाणा: शिक्षा विभाग में वर्ष 2009 के बाद 2023 में 4728 पीजीटी को किया गया कंफर्म : सलाह
1 जनवरी 2023 के आधार पर वरिष्ठता सूची जारी की जाए
स्कूल कैडर लेक् चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) के राज्य प्रधान गुरदीप सैनी ने संगठन की ओर से उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, निदेशक सैकेंडरी शिक्षा विभाग का आभार प्रकट किया है,
क्योंकि संगठन द्वारा यह मांग लम्बे समय से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा 14 वर्ष के लंबे अन्तराल के बाद जुलाई, 2019 की वरिष्ठता सूची के आधार पर 12543 तक के 4728 पीजीटी को कंफर्म किया गया है।
पीजीटी को वर्ष 2009 के बाद अब कन्फर्म किया गया
उन्होंने कहा कि सलाह संगठन इसके लिए उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, निदेशक सैकेंडरी शिक्षा विभाग से काफी बार मिल भी चुका था व पत्र व्यवहार भी किया गया था।
हरियाणा सरकार द्वारा 2 वर्ष का प्रोबेशन पीरियड को पूरा करने पर कन्फर्म कर दिया जाता है। शिक्षा विभाग में जेबीटी व टीजीटी को तो समय समय पर कन्फर्म कर दिया गया, परन्तु पीजीटी को वर्ष 2009 के बाद अब कन्फर्म किया गया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा लम्बे समय से पीजीटी की वरिष्ठता सूची ही जारी नहीं की गई हैं। वर्ष 2013 में लगे पीजीटी की वरिष्ठता सूची अभी तक फाइनल ही नहीं हो पाई है, जबकि शिक्षा विभाग के द्वारा ये कंफर्म सूची उसके आधार पर ही तैयार की गई है। सलाह संगठन निदेशालय से मांग करता है
कि 1 जनवरी 2023 के आधार पर वरिष्ठता सूची जारी की जाए व हरियाणा सरकार द्वारा 2 वर्ष का प्रोबेशन पीरियड को पूरा करने वाले सभी पीजीटी की कंफर्म सूची अति शीघ्र जारी की जाए। जल्द ही एक सलाह शिष्टमंडल अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश कुमार खुल्लर से मिलेगा और शीघ्र अति शीघ्र 2 वर्ष का प्रोबेशन पीरियड पूरे करने वाले सभी प्रवक्ता साथियों को कंफर्म करने की मांग करेगा।
INDIA : आई फ्लू: उमस भरी गर्मी में तेजी से बढ़ रहा है आई फ्लू , आई फ्लू से रहे सावधान