हरियाणा में डांस का दंगल में ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों को एक और मौका - Choptapress.com

हरियाणा में डांस का दंगल में ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों को एक और मौका

DANCE KA DANGLE chopta press
Spread the love

हरियाणा में डांस का दंगल में ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों को एक और मौका

शाह सतनाम सिंह स्कूल की प्राचार्या डा. शीला पूनियां ने किया डांस का दंगल पोस्टर का विमोचन

हरियाणा के सिरसा की गीता द्वारा ग्रामीणांचल के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए डांस का दंगल कार्यक्रम के तहत बेहतर मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है।

 

इसी को लेकर शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल की प्राचार्या डा. शीला पूनियां ने सिरसा की गीता द्वारा शुरू किए गए डांस का दंगल कंपीटिशन के पोस्टर का विमोचन किया और सिरसा की गीता के प्रयासों की सराहना की।

इस दौरान प्राचार्या डा. पूनियां ने कहा कि सिरसा की गीता ने पहले स्वयं इस प्रोफेशन में आई दिक्कतों को महसूस किया। उन्हीं दिक्कतों का सामना अन्य बच्चों को न करना पड़े, इसके लिए डांस का दंगल कार्यक्रम शुरू किया.

जिससे ग्रामीणांचल में छुपी हुई प्रतिभाएं निकलकर बाहर आई हैं। वहीं सिरसा की गीता ने बताया कि जो बच्चे ऑडिशन से वंचित रह गए हंै, उन प्रतिभागियों को एक और मौका दिया जा रहा है।

डांस का दंगल

उन्होंने कहा कि रविवार यानि 8 अक्टूबर को वंचित प्रतिभागी अपना ऑडिशन दे सकते हंै, इसके बाद प्रतिभागियों को कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा। सिरसा की गीता ने बताया कि ग्रामीणांचल के विद्यार्थियों के टेलेंट को बाहर निकालने के लिए ही डांस का दंगल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

http://हरियाणा के बिजली कर्मचारियों की ये चेतावनी

उन्होंने बताया कि अब तक हुए ऑडिशन में अनेक बच्चों ने अपने टेलेंट से प्रभावित किया है। उन्होंने बताया कि ऑडिशन से वंचित प्रतिभागियों को एक और मौका दिया जा रहा है, जहां वे अपना हुनर खुलकर दिखा सकते हंै। डांस का दंगल का प्रमुख उद्देश्य डांसर्स के लिए ऐसा मंच उपलब्ध करवाना है, जहां से वह अपना रोजगार बेहतर तरीके से चला सके।

 

हरियाणा के बिजली कर्मचारियों की ये चेतावनी

 

 

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन रोहतक में

 

 

बेटा बचाओ अभियान को राज्य स्तर पर लागू करे सरकार

 

 

महाराजा अग्रसैन महाराज की जयंती मनाई जाएगी धूमधाम से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *