Chopta Press Chopta
खंड स्तरीय साइंस सेमिनार में रूपावास स्कूल की मिनाक्षी रही प्रथम
नाथूसरी चौपटा के राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को खंड स्तरीय साइंस सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का शुभांरभ खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने किया।
इस सेमिनार में गांव रूपावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की मिनाक्षी प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल नाथूसरी कलां की तनिषा द्वितीय व आरोही स्कूल नाथूसरी कलां की कृति तृतीय स्थान पर रही।
खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के विषय को रोचक बनाना और विज्ञान विषय के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना है। इससे बच्चे समाज के जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे।
इस अवसर पर विज्ञान विषय को वैज्ञानिक तरीके से पढ़ाने की विधि, पीटीएम, एप के उपयोग और वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग की जानकारी दी गई। शिक्षकों ने सेमिनार को बहुत ही रोचक ढंग से लिया और विज्ञान में भी बहुत प्रभावी प्रस्तुति दी।
इस सेमिनार में चौपटा खंड के राजकीय व निजी स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य रामेश्वर भादू, रघुवीर शर्मा व रचिता वत्स ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
HARYANA : पानी की टंकी पर चढ़े किसानों को उतारने के लिए गांव में पहुंचे डीसी व एसपी, नहीं माने किसान