सिरसा की सीडीएलयू में विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन
रि-अपीयर के फॉर्म की तिथि बढ़ाने की विद्यार्थियों ने की मांग
सिरसा की चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय मेंं शहीद-ए-आजम स्टूडेंट एसोसिएशन ने विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सोमवार को रजिस्ट्रार डा. राजेश बंसल को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले छात्र नेता अजय चौधरी के नेतृत्व में विद्यार्थी एकत्रित हुए।
सीडीएलयू के रजिस्ट्रार को दिए ज्ञापन में अजय चौधरी ने बताया कि हाल ही में रि-अपीयर के जो फॉर्म भरे जा रहे हैं, उनकी डेट को आगे बढ़ाया जाए, जो रिजल्ट पेंडिंग पड़े हैं, जल्द से जल्द जारी किए जाएं, जिससे विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
युवा छात्र नेता संतलाल सैंडी थिंद ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इसलिए संगठन यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग करता है कि वह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना किया जाए।
उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताते हुए कहा कि जल्द विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में शहीद-ए-आजम स्टूडेंट एसोसिएशन पूर्व की भांति विद्यार्थियों की आवाज बनकर आंदोलन की राह पकड़ेगा। संगठन विद्यार्थी हित की आवाज को भविष्य में भी उठाता रहेगा। इस अवसर पर शाह सतनाम कॉलेज के प्रधान गौरव चौधरी, ज्योति, योगेश, दुर्गेश, संतोष, प्रियंका, दयावती, वंदना, रेखा मौजूद रहे।