SIRSA:- CDLU में बैचलर ऑफ़ फार्मेसी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू - Choptapress.com

SIRSA:- CDLU में बैचलर ऑफ़ फार्मेसी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

# CDLU # SIRSA # HARYANA
Spread the love

सिरसा सीडीएलयू में बैचलर ऑफ़ फार्मेसी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
जानिए कब तक व कितनी सीटों के लिए होंगे दाखिले

हरियाणा के सिरसा जिले में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (बीफॉर्मा) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एडमिशन लेने के इच्छुक प्रार्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता एवं फॉमेसी विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुरेश गहलावत ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के अथक प्रयासों के फलस्वरूप यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में शुरू किया गया है। इसके लिए 60 सीटें है।

उन्होने बताया कि हरियाणा स्टेट टैकनिक्ल ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा बीफॉर्मेसी कोर्स में ऑनलाइन कोमन इन्टर्स टेस्ट के रैंक के आधार पर इस पाठ्यक्रम में दाखिला होगा। यदि कोमन इन्टर्स टेस्ट वाले आवेदक उपलब्ध नहीं होते है

या उन के आवेदन उपरांत सीट खाली रहती हैं तो उस सूरत में बाहरवीं के अंको की मैरिट के हिसाब से दाखिला किया जाएगा। उन्होने बताया कि ऑनलाइन कोमन इन्टर्स टेस्ट पास विद्यार्थियों से ऐडमिशन फार्म की कोई फीस नहीं ली जाएगी। अन्य सामान्य श्रेणी के आवेदको से एक हजार रुपये व रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों से 700 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दाखिले से संबंधित इलिजिबिलिटी कंडीशंस तथा अन्य ब्योरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि 1 सितंबर को विभाग द्वारा पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी

इसमें सफल आवेदक 4 सितंबर मध्यरात्रि तक ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे। उन्होंने कहा की 5 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट लगेगी और इसमें सफल आवेदक 8 सितंबर मध्य रात्रि तक फीस जमा करवा सकेंगे। 9 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर खाली सीटों का विवरण अपलोड किया जाएगा।

इसके उपरांत 11 सितंबर को यदि सीट्स रिक्त रहती है तो फिजिकल काउंसलिंग होगी। फिजिकल काउंसलिंग में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी 12 सितंबर मध्य रात्रि तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि यदि इसके उपरांत भी कोई सीट खाली रहती है तो 15 सितंबर तक फर्स्ट कम फर्स्ट बेसिस पर सीटों को भरा जाएगा। प्रोफेसर गहलावत ने बताया कि 13 सितंबर से कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी

 

 

HARYANA : आईआईटी धनबाद में पढ़ाएगी लुदेसर की बेटी डा. नीरू बाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *