RAJSTHAN : मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बवाल - Choptapress.com

RAJSTHAN : मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बवाल

mewar university
Spread the love

मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बवाल : चित्तौड़गढ़ जिले मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रों ने धारदार हथियार लहराए
कश्मीरी छात्रों का हंगामा, पत्थरबाजी में कई घायल, हिरासत में लिए गए 36 व्यक्ति

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की मेवाड़ विश्वविद्यालय में छात्रों के दो पक्षों में शुरू हुआ मामूली विवाद पथराव और तलवारबाजी में बदल गया। विश्वविद्यालय में मिली सूचना के अनुसार इस बवाल की शुरुआत विश्वविद्यालय की मेस से हुई।

बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ कश्मीरी छात्रों ने खाना खाने के दौरान वहां बैठे राहुल नाम के छात्र को घूरने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद राहुल के समर्थन में आए छात्रों और कश्मीरी छात्रों में जमकर हाथापाई हो गई। इनमें दो छात्र आयुष और कृष्णपाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पर इन्हें अस्तपाल में भर्ती करवाया गया।

बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां आरोपी छात्रों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नही किए जाने पर नाराजगी जताई गई। आयुष के हाथ की नस कट जाने पर देर रात्रि जिला अस्पताल में उसे प्राथमिक उपचार देकर उदयपुर रेफर करना पड़ाद्ध

बता दें कि इस सारी घटना मेंं पुलिस ने 36 आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। वहीं घटना के बाद विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दिया गया है।

कश्मीरी छात्रों ने धारदार हथियार लहराए

बताया जा रहा है कि स्थानीय छात्रों का आरोप है कि हिंदू छात्रों से मारपीट के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में कश्मीरी छात्रों ने धारदार हथियार-डंडे लहराए गये। इसी के साथ साथ धार्मिक उन्माद बढ़ाने वाली नारेबाजी की। वहीं दूसरी तरफ घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है।

हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन इस घटना को लेकर जांच कमेटी बनाई है, जो अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं आस-पड़ोस के जिलों में रहने वाले स्थानीय छात्रों ने आरोप लगया कि मेवाड़ विश्वविद्यालय में अक्सर इस तरह से सामुदायिक तनाव और साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने मामलें सामने आते रहते है।

इस मामले को लेकर अभी विश्वविद्यालय के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

 

 

 

 

HARYANA : घरेलू झगड़े में पोती को मौत के घाट उतरा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *