उदयपुर के द लीला होटल में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा व सांसद राघव चड्ढा की आज होगी शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कि शादी अभी काफी चर्चा में हैं। राजस्थान के उदयपुर में शादी होने रविवार को होगी। इस शादी में शिरकत करने के लिए शनिवार को भी कई राजनेता और बिजनेसमैन उदयपुर पहुंचे।
इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शाम करीब 6 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर, वरुण धवन भी शादी में आएंगे। वहीं, परिणीति चोपड़ा की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती के आने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
http://परिणीति चोपड़ा व सांसद राघव चड्ढा आज से शुरू होगी शादी की रस्में
आपको बता दें कि शनिवार 23 सितंबर को सुबह दस बजे परीणिति की चूड़ा सेरेमनी के साथ शादी की रस्में हुई। चूड़ा सेरेमनी का एक शॉर्ट वीडियो भी शेयर हुआ है, जिसमें परिणीति और राघव के परिवार के सदस्य नाचते हुए दिख रहे हैं। दिल्ली से आई 2 महिला आर्टिस्ट मेरे रश्के कमर, तूने पहली नजर. सॉन्ग गाते नजर आ रही हैं।
24 September 2023
Raghav’s Sehrabandhi at 1 pm
Procession- 2 pm
Jaymala at 3:30 pm
Rounds- 4 pm
Farewell- 6:30 pm
Reception- 8:30 pm
शादी UDAYOUR में पिछोला झील के किनारे स्थित द लीला होटल में शादी के आयोजन होंगा। इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। अब इंटरनेट मीडिया पर शादी का कार्ड खूब वायरल हुआ है।
आप सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दोनों झीलों के शहर में 24 सितंबर को फेरे लेंगे। दो दिन के इस इवेंट का इन्विटेशन कार्ड भी इंटरनेट पर आया है। 24 सितंबर को राघव की सेहराबंदी का कार्यक्रम द ताज लेक पैलेस में होगा और इसके बाद बारात द लीला पैलेस होटल के लिए रवाना होगी।
इसके अलावा लेक पैलेस से लेकर उदयविालास में भी बुकिंग कराई गई है।
शादी VVIP आएंगे शादी में
इस शादी में कई वीवीआईपी आएंगे। देश के कई प्रमुख नेता, उद्यमी व फिल्मी हस्तियां आएंगे। एक्टर परिणीति और सांसद राघव के परिवार के सदस्य 22 सितंबर की शाम तक उदयपुर पहुंच सकते हैं।
बता दें कि परिणीति और राघव ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई हुई थी। सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, शिवनेता नेता आदित्य ठाकरे सहित अनेक नेता पहुंचे थे।
परिणीति चोपड़ा व सांसद राघव चड्ढा आज से शुरू होगी शादी की रस्में
डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इंसां ने पावन महापरोपकार दिवस पर लिखा पत्र
24 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव, कई प्रदेशों के अंदर भारी बरसात को लेकर अलर्ट