घग्घर से सिरसा शहर को खतरा, नेशनल हाइवे 9 पर वन वे किया ट्रैफिक
नेशनल हाईवे नौ से शहर को आने वाले मुख्य रोड को बंद कर दिया गया
हरियाणा में घग्घर से अंबाला व पंचकूला में खूब नुकसान झेलना पड़ा। अब सिरसा व फतेहाबाद में घग्घर ने खूब तबाही मचाई हुई है। घग्घर में पंजाब से भी पानी बड़े स्तर पर पानी डाला जा रहा है। इससे घग्घर में पानी का स्तर काफी बढ़ रहा है।
सिरसा के ओटू में जलस्तर खतरे से ऊपर बह रहा है। इसी के साथ रंगोई नाले से घग्गर का पानी ओवर फलो हो शुक्रवार को हो गया। पानी नेशनल हाईवे नंबर 9 पर पहुंच गया है। रंगोई नाला हाईवे के नीचे से निकलता है, जिस कारण सड़क पर दरार भी आ गई। इससे अब यहां पर ट्रैफिक भी वन वे कर किया हुआ है।
हाईवे के साथ पानी
घग्घर नदी का पानी जगह जगह सिरसा में फैल चुका है। इससे जहां कई गांवों को खतरा बना हुआ है। घग्गर का पानी नेशनल हाईवे के समीप चल रहा है। आपको यह भी बता दें कि रंगोई नाले को टूटने से बचाने के लिए ग्रामीण दिन रात लगे हुए हैं। सिरसा में ओटू के अंदर पानी का जलस्तर 44 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया है।
रोड का बंद कर दिया गया
आपको यह भी बता दें कि सिरसा में घग्घर व रंगोई के पानी से स्थिति खराब हो रही है। नेशनल हाईवे 9 से शहर को आने वाले मुख्य रोड को बंद किया हुआ है। सिरसा में एंट्री के लिए अब वाहनों की सिरसा-डबवाली हाईवे पर सरदूलगढ़रोड से डाईवर्ट कर दिया है। इसी के साथ साथ सिरसा में गांव सिकंदरपुर से गांव फुलकां तक और गांव बाजेकां से गांव वैदवाला तक दोनों सडक़ों पर तुरंत अस्थायी बांधों का निर्माण करवाए जाएगा।
शहर में आने की संभावना है
शहर में पानी न इसके लिए पूरा प्लान बनाया जा रहा है।
सिरसा के जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि भाखड़ा जल सेवा मंडल, सिरसा के अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया है कि बाढ़ का पानी सिरसा शहर की ओर आने की उम्मीद है।
इसलिए जिले में 2 जगहों पर, जिसमें एक गांव सिकंदरपुर से गांव फुलकां तक सडक़ पर और दूसरा गांव बाजेकां से गांव वैदवाला तक सडक़ पर हैं, इनके पास अस्थायी बांध बनाने की जरूरत है।
HONEYTRAP : हनीट्रैप में फंसाकर 64 साल के बुजुर्ग किसान बनाई अश्लील वीडियो