महाराजा अग्रसैन महाराज की जयंती मनाई जाएगी धूमधाम से - Choptapress.com

महाराजा अग्रसैन महाराज की जयंती मनाई जाएगी धूमधाम से

MAHRAJA AGARSAIN
Spread the love

महाराजा अग्रसैन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, महिलाओं की रहेगी बढ़चढक़र भागीदारी

हरियाणा के सिरसा में अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसैन की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। अग्रसैन जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए अग्र समाज के बंधुओं की एक बैठक प्रधान गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई।  प्रधान गौरव गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसैन की जयंती को मनाने के लिए 14-15 अक्टूबर को दो दिवसीय कार्यक्रम होगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ओडिसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, सिरसा विधायक गोपाल कांडा, चेयरमैन एक्सट्रा पावर गु्रप गुरुग्राम बृजमोहन सिंगला, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गोबिंद कांडा मुख्य सेवक श्री बाबा तारा कुटियाए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा मनीष सिंगला, चेयरमैन ब्रजगोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा. लि. रामगोपाल गोयल, गुरुग्राम उद्योगपति विकास सिंगला शिरकत करेंगे।

निशुराज में होगा 15 को शॉपिंग फेस्टो, राजस्थान की डांडियां क्वीन मिताली वर्मा रहेंगी आकर्षण का केंद्र

उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे अग्रसैन पार्क में महाराज अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। सवा 11 बजे शोभायात्रा महाराजा अग्रसैन पार्क से शुरू होकर अंबेडकर चौक से होते हुए शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई चिड़ावा वाली धर्मशाला में संपन्न होगी। इस वर्ष शोभायात्रा मे अग्र  समाज की महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी।

इसी कड़ी में रविवार 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक निशुराज रिसोर्ट में शॉपिंग फेस्ट होगा, जिसमें समाज की महिलाएं बढ़-चढ़ कर भागीदारी करेंगी। सांय 4.30 बजे से 7.30 बजे तक डांडियां रास होगा।

 

 

MAHARAJA AGARSAIN BIRTHDAY chopta press
MAHARAJA AGARSAIN BIRTHDAY chopta press

 

राजस्थान की डांडिया क्वीन मिताली वर्मा डांडियां नृत्य में शिरकत करेंगी। इसी प्रकार सांय 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ द सुहानी शाह का शो होगा। सुहानी शाह मशहूर माइंड रीडर है, जो पहली बार सिरसा में शो करने आ रही है। रात्रि 8.30 बजे रात्रि भोज होगा।

उनके साथ सरंक्षक एवं पूर्व प्रधान अनिल सर्राफ, महासचिव अंजनी कनोडिया, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, कार्यकारी प्रधान अशोक बांसल, अश्वनी बांसल, सहकोषाध्यक्ष विकास गोयल, सुरेश गोयल शेरपुरा वाले, सचिव भीम सिंगला, विनय मित्त्तल, संजय गोयल, शेखर महिपाल मौजूद थे।

गोयल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों में अपार उत्साह है और इस बार बड़े भव्य तरीके से महाराजा अग्रसैन महाराज की जयंती को मनाया जाएगा।

http://ग्रुप डी को लेकर बड़ी खबर

वहीं दूसरी ओर दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर अग्र समाज की महिला विंग की भी मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान शिंपी गर्ग ने की। उनके साथ सचिव चंद्रिका गनेरीवाला, कोषाध्यक्ष पायल जैन, सहसचिव सोनू अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष सान्या गोयल, कार्यकारी प्रधान रचना अग्रवाल, उपप्रधान सोनिया मित्त्तल भी उपस्थित रही। सभी ने समाज की महिलाओं से इस कार्यक्रम में बढ़चढक़र भाग लेने का आह्वान किया।

 

राजस्थान में कल बनेगी विश्व की सबसे बड़ी रोटी

 

ग्रुप डी को लेकर बड़ी खबर

 

हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स में मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट

 

कॉलोनियां को वैध करने की मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *