नौकरी : दिल्ली के डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग पदों पर निकली है भर्ती
जानिए किन पदों के लिए निकली है भर्ती
आज आपको निकली नई भर्ती के बारे में जानकारी दे रहे हैं। युवाओं के लिए रोजगार पाने का बेहतर अवसर है। क्योंकि दिल्ली सरकार के डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 8 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
HARYANA : विधानसभा सत्र में विधायक शीशपाल केहरवाला ने बीमा क्लेम के लिए किसानों को जान जोखिम जिक्र
इन पदों के लिए निकली है भर्ती
आपको बता दें कि डा. अंबेडकर विश्वविद्यालय में सीनियर असिस्टेंट (जनरल, सेक्रेटेरियल सर्विस एवं आइटी), असिस्टेंट (जनरल), असिस्टेंट कम केयरटेकर, डॉक्यूमेंटेशन असिस्टेंट, असिस्टेंट (सेक्रेटेरियल सर्विसेस), स्टूडियो असिस्टेंट, स्पोर्ट्स कोच, स्टाफ नर्स, सिक्योरिटी ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जानी है।
यह योग्यता जरूरी
आपको ये भी बता दें कि डा. आंबेडकर विश्वविद्यालय में निकली भर्ती के लिए सीनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। इसके साथ स्टूडियो असिस्टेंट पदों के लिए 12 वीं के साथ विजुअल आर्ट, कारपेंट्री, इलेक्ट्रिकल वर्क, पर्फामेंस आर्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों को संभालने के कार्य का दो साल का अनुभव होना जरूरी है।
ऐसे करना होगा आवेदन
विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई करें। आवेदन के लिए प्रथम रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके आवेदक अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
आपको ये भी बता दें कि आवेदन के दौरान आवेदकों को पदों के मुताबिक एक हजार रुपये / पांच सौ रुपये / तीन सौ रुपये फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।