हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन रोहतक में - Choptapress.com

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन रोहतक में

HARYANA ROADWAYS
Spread the love

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का रोहतक में होगा 17वां प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन पृथ्वी सिंह

पुरानी पेंशन बहाली सहित इन मांगों पर होगी चर्चा, इस तिथि को आयोजित होगा प्रतिनिधि सम्मेलन

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजि.-1, सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं (एआईआरटीडब्ल्यूएफ) का 17 वां प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर 2023 को मातु राम कम्युनिटी सेंटर, रोहतक में होगा।

सिरसा डिपो प्रधान व कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि सुबह दस बजे ध्वजारोहण होगा। सम्मेलन का उद्घाटन एसकेएस राज्य प्रधान धर्मबीर फोगाट करेंगे.

जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राज्य प्रधान सीटू हरियाणा सुरेखा, राष्ट्रीय सचिव एआईआरटीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय सचिव जीवन शाह शिरकत करेंगे। वहीं समापन भाषण एआईआरटीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव आर लक्षमैया देंगे।

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में कर्मचारियों की मुख्य मांगों सार्वजनिक परिवहन सेवा का विस्तार एवं स्थाई रोजगार, स्टेज कैरीज स्कीम के तहत 265 रुट परमिट देने का निर्णय व किलोमीटर स्कीम रद्द करने सहित निजीकरण पर पूर्ण रोक लगाने.

प्रदेश की बढ़ती आबादी के अनुसार रोडवेज विभाग में 14000 सरकारी बसें शामिल कर 84000 बेरोजगारों को स्थाई रोजगार देने, पुरानी पेंशन बहाली, परिचालकों-लिपिकों को 35400, चालकों को 53100 वेतनमान देने.

अर्जित अवकाश यथावत जारी रखने, तबादला नीति में संशोधन, 1992 से 2002 के मध्य लगे कर्मियों को नियुक्ति तिथि से व 2016 में भर्ती चालकों को पक्का करने, अड्डा इंचार्ज का पद सृजित करने, 5000 रुपए जोखिम भत्ता को लागू करने।

 

P S Chahr
P S Chahr

 

 

 

इसी के साथ साथ तकनीकी वेतनमान, 2018 में लगे ग्रुप डी कर्मियों की प्रमोशन करने, एचआरईसी कर्मियों को सभी लाभ देने, किराया राउंड फिगर में करने, एक माह के वेतन के समान बोनस खाली पदों पर पदोन्नति.

व सेवानिवृत्त कर्मियों की फ्री यात्रा सुविधा जारी रखने, कौशल रोजगार निगम भंग कर खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, वर्तमान चुनौतियां और यूनियन की भूमिका एवं संयुक्त संघर्ष का महत्व.

मोटर वाहन अधिनियम 2019 में संशोधन करने, जन सेवाओं पर सरकार का रूख स्पष्ट करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, परिवहन आदि लम्बित मांगों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने सभी कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, जन संगठनों, जन प्रतिनिधियों, कर्मचारी संगठनों, समाजसेवियों व आम जनता से अनुरोध किया कि वे इस राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन में बढ़ चढक़र भाग लें और इसे तन-मन-धन से सहयोग देकर सफल बनाएं।

http://ग्रुप डी को लेकर बड़ी खबर

 

बेटा बचाओ अभियान को राज्य स्तर पर लागू करे सरकार

 

महाराजा अग्रसैन महाराज की जयंती मनाई जाएगी धूमधाम से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *