जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दयानंद स्कूल ने लहराया परचम, राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बनाया अपना स्थान|
जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दयानंद स्कूल ने जीते 5 गोल्ड ओर 2 सिल्वर।
खंड चोपटा के दयानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मेडल व दो सिल्वर मेडल प्राप्त किए| विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भारत सिंह कसनिया, विजेंद्र गोदारा, प्राचार्या अमृत कौर, उप प्राचार्या शिखा गोदारा ने उन्हें, उनके अभिभावकगण व कोच प्रकाश चंद्र व सुनील को शुभकामनाएं प्रदान की|
स्कूल प्राचार्या ने बताया कि U 14 में ज्योति ने गोल्ड मेडल व महक और भूमिका ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया| U 17 आयु वर्ग में दीपिका, आरजू और संजना ने गोल्ड मेडल और U 19 में नितिका ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त कर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया| स्कूल समिति के सदस्यों ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|
INDIA :- पाकिस्तानी साजिश का भंडाफोड़ किया