Chopta Press, Chandigarh
हरियाणा: सरकार कौशल रोजगार निगम के तहत लगे टीजीटी और पीजीटी को कब देगी ऑफर लेटर
हरियाणा में पिछले 9 माह से ऑफर लेटर टीजीटी और पीजीटी कर रहे हैं इंतजार
सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के पद रिक्तपड़े हैं। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसी के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने वाली प्रदेश सरकार हरियाणा में सरकारी स्कूलों के अंदर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 2 दिसंबर 2022 को शॉर्टलिस्टेड हुए कैंडिडेट को अभी तक ऑफर लेटर नहीं दे पाई है।
जिसके लिए लंबे समय से यानि पिछले नौ माह से इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत ज्वाइनिंग को लेकर टीजीटी और पीजीटी समाज सेवी कप्तान मीनू बैनीवाल से भी मिलकर उन्हें अवगत करवाया गया।
नहीं मिला आफर लेटर
अध्यापक अजय सिंह, हनुमान, मोनिका देवी, सीमा, पुनम, कंचन, रेखा, रंजना व राकेश ने बताया कि हम पिछले नौ माह से अपने ऑफर लेटर का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी की क्वालिफिकेशन और एस्टेट जो योग्यता चाहिए। वही भी पूरी है जो कि हमें अभी तक नहीं मिला है। जबकि फस्र्टशॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को सिर्फ तीन या चार दिन के अंदर ही शॉर्टलिस्टेड के साथ आफर लेटर दिए जाते हैं।
ये भी झलक दर्द
उन्होंने बताया कि पहले निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई करवाते थे। जल्द ही आफर लेटर मिलने की उम्मीद पर निजी स्कूलों से रिजाइन दे दिया। इससे अब बेरोजगार हो गये। अपने रोजगार के लिए जगह जगह धक्के खा रहे हैं। अब पता नहीं कब आफर लेटर मिलेगा। यह सोचकर दिनरात चिंता में हैं।
उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान अनेक बार चंडीगढ़ व पंचकूला में मंत्रालय, सचिवालय और शिक्षा विभाग में ज्ञापन सौंप चुके हैं। ।2 मार्च को हिसार और 2 जुलाई को करनाल में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल के सामने रखे चुके हैं। इसी के साथ शिक्षा मंत्री से भी प्रतिनिधिमंडल मिल चुका है। मगर अभी तक पिछले नौ माह से रोजगार के लिए चक्कर ही काट रहे हैं।