दड़बा कलां से साहुवाला द्वितीय के बीच बनी सडक़ टूटने लगी - Choptapress.com

दड़बा कलां से साहुवाला द्वितीय के बीच बनी सडक़ टूटने लगी

Spread the love

कई दिन पहले ही लाखों रुपये खर्च करके बनाई गई सडक़

चौपटा क्षेत्र के गांव दड़बा कलां से साहुवाला द्वितीय के बीच सडक़ का निर्माण किया गया है। इस सडक़ के निर्माण में बड़े स्तर पर धांधली की गई है। इसी के चलते दो सप्ताह पहले बनी सडक़ जगह जगह से टूटने लगी है। इस रोड पर लाखों रुपये की राशि खर्च की गई है। जबकि इसकी तरफ विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जगह जगह से निकल रही बजरी

सडक़ जगह जगह से अभी से टूटने लगी है। सडक़ से बजरी निकल रही है। वहीं किनारों पर बरम जगह जगह से टूट चुके हैं। वहीं कई जगह से सडक़ का लेवल भी ठीक नहीं है। बारिश के मौसम में इस सडक़ से गुजरना मुश्किल हो सकता है। दड़बा कलां के ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड के निर्माण में पूरी तरह से धांधली की गई है। मुश्किल से यह सडक़ बनी है। इस पर लाखों खर्च के बाद भी रोड को सही नहीं बनाया गया है।

दड़बा कलां व साहुवाला के ग्रामीणों में रोष

दड़बा कलां व साहुवाला द्वितीय के बीच करीब पांच किलो मीटर दूरी पर सडक़ बनाई गई है। इस सडक़ के निर्माण  में घटिया स्तर पर कार्य किया गया है। इससे ग्रामीणों में रोष है। इसी को लेकर ग्रामीण जल्द ही प्रशासन को सडक़ के निर्माण को लेकर अवगत करवाया जाएगा।

सडक़ के निर्माण में कोई धांधली नहीं की गई। गर्मी के कारण बजरी निकल गई। वैसे सडक़ सही तरीके से बनाई गई है।
अशोक मिश्रा, कनिष्ठ अभियंता, लोकनिर्माण विभाग, सिरसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *