सिरसा, सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की काफी मांगों पर सरकार से सहमति बन गई है, जिसके चलते 26 जून को की लाने वाली हड़ताल को एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। चाहर ने बताया कि बातचीत में अर्जित अवकाश में कटौती नहीं करने का पत्र 15 जुलाई तक जारी करने, सांझा मोर्चा हिसार के नेताओं के तबादले रद्द कर दिए गए हंै। चाहर ने बताया कि 23 जून को हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा शिष्टमंडल के साथ मीटिंग लघु सचिवालय सेक्टर-17 में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पीएसटी नवदीप सिंह विर्क, एटीसी पूजा भारती, अशोक कौशिक, जोगिंदर रावल के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। बैठक में सांझा मोर्चा शिष्टमंडल के नेता सरबत सिंह पूनिया, आजाद सिंह गिल, इंद्र सिंह बधाना, रमेश शयोकंद, जय भगवान कादयान, वीरेंद्र सिंगरोहा, कृष्ण कादयान, दिलबाग मलिक, जगदीप लाठर, अशोक खोखर, सुखविंदर, प्रताप सिंह, दिनेश हुड्डा, अमित महाराजा, भगवान लाठर मौजूद रहे। चाहर ने बताया कि मानी गई मांगों में मुख्य रूप से परिचालक और चालक पे ग्रेड बढ़ाने का केस सरकार को भेजने, कर्मचारियों के अर्जित अवकाश की कटौती ना करने का पत्र 15 जुलाई तक जारी करने, चालकों की स्टैंड इंचार्ज के पद पर प्रमोशन करने व वर्कशॉप में ग्रुप डी के कर्मचारियों को कोमन केडर से बाहर निकालने का निर्णय लिया है। डी ग्रुप कर्मचारियों की प्रमोशन भी की जाएगी, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत किए गए तबादले, जिसकी सेवा का 1 वर्ष व क्रॉनिक कर्मचारियों के ट्रांसफर वापस किए जाएंगे व तबादला नीति को संशोधित किया जाएगा। चाहर ने कहा कि एक माह में मानी गई मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो राज्य कमेटी सांझा मोर्चा शिष्टमंडल बड़ा आंदोलन करने की घोषणा करेगा, जिस पर सभी कर्मचारी फूल चढ़ाने का का काम करेंगे।