Jaipur Udaipurके बीच कल से चलेगी राजस्थान की तीसरी वंंदे भारत ट्रेन, इन स्टेशन के बीच से गुजरेगी ट्रेन
choptapress.com
राजस्थान में Jaipur से Udaipur उदयपुर के बीच रविवार से यानि 24 सिंतबर से वंदे भारत ट्रेन चलेगी। इस तीसरी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत देश के पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे।
यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर तक चलेगी। इस ट्रेन के साथ एक नया इतिहास रचने वाली है। क्योंकि भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसमें तीन स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत की गाथा इसमें सुनाई जाएगी।
वंदे भारत जयपुर से उदयपुर चलने वाली ट्रेन का समय निर्धारित कर दिया गया है। यह ट्रेन मंगलवार को छोडक़र सप्ताह में छह दिन चलेगी। आपको बता दें कि यह ट्रेन Udaipur सिटी, राणा प्रतापनगर , मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ से होते हुए सीधे जयपुर पहुंचेगी।
स्टेशनों पर ठहराव करीब 2 से 3 मिनट का होगा। रेलवे विभाग के डीआरएम ने बताया कि इस वंदे भारत ट्रेन का सबसे बड़ा रूट मेवाड़ है।
यह ट्रेन Udaipur से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में मेवाड़ के स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा सुनाने का स्थानीय व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों ने प्रपोजल गया था।
अगर इस ट्रेन में स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी को सुनाया जाता है तो यह प्रथम वंदे भारत ट्रेन होगी।
यह वीर सेनानी मेवाड़ की धरती पर जन्मे हैं और आजादी की लड़ाई में विशेष योगदान दिया था। एक स्वतंत्रता सेनानी ने लार्ड हार्डिंग्ज पर बम फेंके थे। 36 वर्ष क ब्रिटिश अधिकारी उन्हें ढूंढ नहीं पाए थे। वंदे भारत ट्रेन ऐसे वीरों की गाथा को यात्रियों को बताएगी।
हो चुका है ट्रायल
आपको बता दें कि अजमेर रेल मंडल के डीआरएम राजीव धनखड़ ने बताया कि जयपुर से उदयपुर तक वंदे भारत ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। 22 सितंबर को ट्रेन का द्वितीय ट्रायल किया गया।
प्रथम ट्रायल 13 अगस्त को किया गया था। फिलहाल ट्रेन Udaipur रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी है। रेलवे से अनुमति मिलने के बाद इसका संचालन शुरू किया जाएगा।
http://मोखासरानी में लुवास सेंटर की जगह से हटवाए कब्जे, अवैध मकानों पर चली जेसीबी
एलईडी टीवी पर दिखेगा वीरता की कहानी का वीडियो
रेलवे विभाग के DRM ने बताया कि 3 वीर सेनानी शहीद त्रिमूर्ति केसरी सिंह, जोरावर सिंह और प्रताप सिंह बारहठ भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के रहने वाले थे। इन तीनों का शाहपुरा में संग्रहालय भी बना हुआ है ताकि वीर गाथा को जान सके।
परिणीति चोपड़ा व सांसद राघव चड्ढा आज से शुरू होगी शादी की रस्में
मोखासरानी में लुवास सेंटर की जगह से हटवाए कब्जे, अवैध मकानों पर चली जेसीबी
चीन में हो रहा है एशियन खेलों का आयोजन
महिला मोर्चा टीम ने नए संसद भवन में प्रथम सत्र की संसदीय कार्यवाही देखी