चीन में हो रहा है एशियन खेलों का आयोजन - Choptapress.com

चीन में हो रहा है एशियन खेलों का आयोजन

VOLLYBALL TEAM
Spread the love

भारतीय वॉलीबॉल टीम का नेतृत्व चीन में चल रहे द्वितीय  एशियाई खेलों में करेंगे अमित इन्सां, उपलब्धि का सारा श्रेय संत डॉ. गुरमीत राम रहीम को दिया

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्राचार्य सहित स्टाफ सदस्यों ने दिया कॉलेज के पूर्व खिलाड़ी अमित इन्सां को बधाई

चीन में चल रहे द्वितीय एशियाई खेलों में शाह सतनाम बॉयज कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी अमित इन्सां वॉलीबॉल टीम का नेतृत्व करेंगे।

अमित इन्सां ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत शाह सतनाम बॉयज स्कूल से की और स्नातक की पढ़ाई शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय से की। उनकी पूरी पढ़ाई शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों से ही पूरी हुई है।

 

कालेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने सभी प्राध्यापक व विद्यार्थियों को अमित इन्सां की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि . अमित जैसे युवा खिलाड़ी अपने साथ साथ देश, समाज, मां-बाप और अपने कालेज का नाम रोशन करते हैं।

कालेज के सभी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की सभी को अपने अपने क्षेत्र में मेहनत जरूर करनी चाहिए। क्योंकि भगवान भी उन्ही का साथ देते हैं जो मेहनत करते हैं।

 

अमित इन्सां ने एक संदेश के माध्यम से अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहा की आज वो जिस मुकाम पर है.

यह सब पूज्य गुरु जी द्वारा दी गई वॉलीबॉल कोचिंग टिप्स और उनके सानिध्य की बदौलत है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रांगण में सभी प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Amit Insan will lead the Indian volleyball team in the ongoing 2nd Asian Games in China, gave all the credit for the achievement to Saint Dr. Gurmeet Ram Rahim

Principal of Shah Satnam Ji Boys College and staff members congratulated former college player Amit Insan. Shah Satnam Boys College alumnus Amit Insan will lead the volleyball team in the ongoing Second Asian Games in China.

Amit Insan started his education from Shah Satnam Boys School and did his graduation from Shah Satnam Ji Student College. His entire education was completed from Shah Satnam Ji educational institutions.

College Principal Dr. Dilawar Singh, while congratulating all the professors and students on this achievement of Amit Insan, said that young players like Amit bring glory to the country, society, parents and their college.

Encouraging all the students of the college, he said that everyone should work hard in their respective fields. Because God also supports those who work hard.

 

http://ड्रैगन फ्रूट की खेती से लाखों रुपये कमा रहा है प्रगतिशील किसान गुरशरण सिंह

 

महिला मोर्चा टीम ने नए संसद भवन में प्रथम सत्र की संसदीय कार्यवाही देखी+

 

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय बी फार्मेसी विभाग द्वारा में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

ड्रैगन फ्रूट की खेती से लाखों रुपये कमा रहा है प्रगतिशील किसान गुरशरण सिंह

 

आप भी पीते हैं कोल्ड डिंक्स हो जाये सावधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *